लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अति नक्सल प्रभावित दूरस्थ थाना क्षेत्रो का पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया आकस्मिक भ्रमण।



मध्य प्रदेश राज्य के सरहदी जिला बालाघाट से लगा हुआ थाना साल्हेवारा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खादी अन्तर्राज्यीय पुलिस चेक पोस्ट का किया गया निरीक्षण।
चेकपोस्ट ड्यिूटी में लगे अधिकारियांे/कर्मचारियों को वाहन चेकिंग करने के संबंध में दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश।
--000--- दिनांक 19.03.2024 को जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अति नक्सल प्रभावित ,अन्तर्राज्यीय सीमा में लगे पुलिस चेक पोस्ट एंव थाना साल्हेवारा तथा मोहगाॅव के सामने लगे पुलिस चेक पोस्ट का निरीक्षण कर यातायात नियमो का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियो पर चालानी कार्यवाही करने तथा अन्तर्राज्यीय सीमा से किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री परिवहन न हो की बारीकी से चेकिंग करने हिदायत दिया गया तथा रोड़ में चलने वाले आम नागरिको को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखने हिदायत दिया गया। थाना साल्हेवारा में पदस्थ अधि0/कर्मचारियोे को वाहन चेकिंग करने के संबंध सभी व्यक्तियांे से मधुरतापूर्ण व्यवहार करने निर्देश दिया गया। थाना साल्हेवारा का भ्रमण कर थाना स्टाॅफ एवं छ0ग0 बल के जवानो से मिलकर हालचाल जानकर बुनयादी सुविधाओ का जायजा लिया गया एवं उत्साहवर्धन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ एवं अभेद्य बनाने बाबत आवश्यक संसाधनो की पूर्ति हेतु पत्राचार करने निर्देश दिया गया तथा चैबीस घण्टे एमसीपी लगाकर सघन वाहन चेकिंग करने निर्देशित किया गया इस दौरान अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले, थाना प्रभारी साल्हेवारा निरीक्षण जितेन्द्र बंजारे, थाना प्रभारी मोहगाॅव निरीक्षक आलोक, सी0ए0एफ0 के जवान उपस्थित रहे। थाना साल्हेवारा एवं मोहगांव द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।