पंडरिया: कोरोना की कहर को देखते हुए महाविद्यालय की परीक्षा ऑनलाइन हो,एसडीएम को कुलसचिव के नाम व पंडरिया विधायक प्रतिनिधि को सौपा ज्ञापन|

पंडरिया: कोरोना की कहर को देखते हुए महाविद्यालय की परीक्षा ऑनलाइन हो,एसडीएम को कुलसचिव के नाम व पंडरिया विधायक प्रतिनिधि को सौपा ज्ञापन|पंडरिया– छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जिस प्रकार से बढ़ रहा लोगो मे भय भी बढ रहा है, और इसी बीच कुछ समय पहले ही महाविद्यालय खुलने के आदेश तो दे दिए गय है| साथ ही कॉलेज लगना भी कुछ दिन हुए है और परीक्षा तिथि भी नजदीक है इस मामले में अगर ध्यान दे तो शाल भर पढ़ाई तो महाविद्यालय में हुई नही है, और ऑनलाइन क्लास सिर्फ खाना पूर्ति हुई है,क्योंकि ग्रामीण के बच्चे इस ऑनलाइन क्लास में नेटवर्क के कारण कनेक्ट ही नही हो पाए है, साथ ही कोविड19 के कारण पेरेंट्स भी महाविद्यालय में भेजने से डर रहे है, और जो बाहरी बच्चे पढ़ाई करने आए थे वो अपने घर चले गय है और यदि ऑफ़लाइन क्लास के चलते किसी भी प्रकार की अनहोनी विद्यार्थियों को होती है तो इनकी जिम्मेदारी किसकी होगी इन सम्पूर्ण विषयो को ध्यान देते हुए,विद्यार्थियों के स्वास्थ और भविष्य को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा लेने की मांग की गई महाविद्यालय इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियो ने उपस्थित होकर अपनी बात रखी | सुमीत तिवारी ने कहा अलग अलग विश्वविद्यालय में यह मांग बहुत जोर से उठ रहा है हम दुर्ग विश्विद्यालय के कुलसचिव से आग्रह करते है कि इस वर्ष भी ऑनलाइन परीक्षा लेने पर विचार किया जाए साथ ही क्षेत्रिय विधायक से भी इस विषय पर मांग हेतु ज्ञापन देकर इस छात्र हित पर विचार करने को कहा गया|