वनांचल साल्हेवारा में भी कोरोना की दस्तक,मचा हड़कंपपुलिस थाना साल्हेवारा पुलिस स्टाफ में चार जवान कोरोना पाजिटिव सभी स्टाफ जांच कराने पहुंचा अस्पताल निगेटिव जवानों को कोरोना का बूस्टर डोज लगाया गया।



साल्हेवारा – वनांचल ग्राम पंचायत साल्हेवारा में उस समय हड़कम्प मच गया जब अस्पताल में हल्का बुखार व सर्दी होने व चक्कर आने को लेकर एक जवान इलाज कराने अस्पताल पहुंचा व डॉ को इस जानकारी के साथ कोरोना जांच कराई व कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही उन्हें साथ लेकर अस्पताल गए उसके साथी ने भी कोरोना जांच करवाई वह भी पॉजिटिव निकला व इस आशय की सूचना पुलिस थाना प्रभारी टीआई दुवेन्द्र टेकाम को दी थाना प्रभारी ने तुरन्त समय न गंवाते हुवे सभी जवानों (स्टाफ) को अविलम्ब जांच कराने कहा व स्वयं ने भी जांच करवायी जिसमे दो और स्टाफ पॉजिटिव निकले। इस प्रकार साल्हेवारा थाना में कोरोना संक्रमित 4 पुलिस जवान पाये गये है।ज्यादा खराब लक्षण न होने पर इन जवानों को होम आइसोलेसन में रहकर इलाज करने मास्क सेनेटाइजर एवं दूरी बनाकर रहने की सलाह डांक्टर प्रकाश वर्मा ने दी है एवं ज्यादा परेशानी होने की स्थिति में सूचना देने की बात कही जिससे कोविड सेंटर छुईखदान में भेजकर सतत उपचार किया जायेगा शासन की गाइड लाइन का पालन करें । कोंविड 19 के बढ़ते कदम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साल्हेवारा में सतर्कता बरतते हुये हास्पिटल आने वाले सभी मरीजो का कोरोना जांच किया जा रहा है ।निगेटिव फ्रंट वर्करों को बूस्टर डोज वेक्सीनेशन कराया जा रहा है ।कोरोना की रोकथाम करने सावधानी बरतने की जरुरत है।