थाना पाण्डातराई में थाना क्षेत्रांतर्गत ग्रामों के कोटवारों का मिटिंग आयोजित किया गया..जिसमे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया

थाना पाण्डातराई में थाना क्षेत्रांतर्गत ग्रामों के कोटवारों का मिटिंग आयोजित किया गया..जिसमे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया

AP न्यूज़ पंडरिया पांडातराई :-

पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेंद सिंह(भा.पु.से.) जिला कबीरधाम के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक – मनीषा ठाकुर रावटे, (रापुसे) श्रीमान SDOP पण्डरिया पंकज पटेल(रापुसे) के मार्ग दर्शन में थाना पाण्डातराई में थाना क्षेत्रांतर्गत ग्रामों के कोटवारों का मिटिंग दिनांक 18.09.2022 को आयोजित किया गया जिसमंव थाना क्षेत्र के कोटवार संघ के अध्यक्ष लखनदास मानिकपुरी एवं अन्य 30 कोटवार उपस्थित आये ,जिन्हे थाना प्रभारी निरीक्षक जे एल सांडिल्य द्वारा कोटवारों को संबोधित करते हुये कहा कि थाना क्षेत्र में आने वाले गांवों की गतिविधियों की जानकारी पाने का सबसे अच्छा साधन वहां के ग्राम कोटवार हैं जो पुलिस के सहायक रहकर कई महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन करते हैं इसलिए इन्हें विशेष पुलिस अधिकारी भी कहा जाता है। पुलिस कार्यप्रणाली में कोटवारों की अहम भूमिका को देखते हुए थाना परिसर में आवश्यक मुद्दों पर चर्चा किया गया जिसमें यह महत्वपूर्ण बातें रही –
1. पुलिस विभाग में कोटवार के कार्य एवं महता व अधिकार एवं कर्तव्यों के संबंध में बारिकी से अवगत करा कर थाने में साप्ताहिक / मासिक हाजिरी उपस्थित आने बताया गया।
2. पुलिस एवं कोटवार के बीच आपसी संबंध अच्छे हो जिससे गांव में होने वाले अपराधों का निराकरण हो सके उसके लिए बीट वार पुलिस, कोटवार व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए।
3. चोरी, मारपीट, दुर्घटना, या अन्य किसी भी प्रकार के अपराधों की तुरंत से तुरंत सूचना देना व पुलिस के साथ ग्रामों की सुरक्षा व्यवस्था में मदद करना।
4. जुआ, सट्टा, शराब से संबंधित जानकारी थाने में अविलंब देना एवं गांव में प्रतिबंध लगाना।
5. गांव में गुंडे, बदमाशों व असमाजिक प्रवृत्ति के लोगों पर निगरानी रखने निर्देशित किये जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना रोकी जा सके।
6. गांव में किसी बाहरी व्यक्ति के आने पर उसकी मुसाफिर दर्ज कर थाने में सूचना देने की हिदायत दिया गया।
7. पुलिसकर्मी जब बीट में पहुंचते हैं तो वहां के कोटवार हाजिरी देंगे।
8. समंस, वारंट तामील के लिए पहचान करने में पुलिस की मदद करेंगे।
थाना प्रभारी निरीक्षक जे एल सांडिल्य द्वारा सभी कोटवारों से उनके तथा उनके परिवारजनों का हाल-चाल लिया गया व किसी भी प्रकार की मदद का आश्वासन दिया । इस दरम्यान सहा उप निरीक्षक सुखलाल धुर्वे ,चिन्ताराम देशमुख, समस्त प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Queen Elizabeth Funeral: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का राजकीय परंपरा के साथ अंतिम संस्कार आज, कब और कितने बजे होगा, जानिए शेड्यूल

Queen Elizabeth Funeral:

You May Like

You cannot copy content of this page