गंडई नगर में हुई शिव पुराण कथा में सभी लोग अपने-अपने स्तर से श्रद्धालुओ व और भक्तजनों के लिए कुछ ना कुछ सहयोग किया

VISHWARAJ  TAMRAKAR STATE REPORTER and DISTRICT  BEYRO CHIEF KCG AP NEWS AAP KI AWAJ

गंडई नगर में हुई शिव पुराण कथा में सभी लोग अपने-अपने स्तर से श्रद्धालुओ व और भक्तजनों के लिए कुछ ना कुछ सहयोग कर रहे हैं ऐसे में महालक्ष्मी टाइल्स के प्रोपराइटर नेमाराम , पूराराम,, लक्की, अनिरूद्ध ताम्रकार,द्वारा भी सभी भक्तों के लिए शरबत पानी और प्रसाद का वितरण किया गया जिससे  कई लोगों ने आकर अपने प्यास बुझाई और  कथा का लाभ लिए ,पीने के बाद कई लोग ओम नमः शिवाय श्री शिवाय नमस्तुभ्यं करके आशीर्वाद देते रहे ,इस प्रकार का सहयोग नगर के लिए बहुत बड़ी बात है नगर में सभी लोग अपने-अपने स्तर ,कई तरह से कार्य करते हुए नजर आए कई लोग प्रसाद वितरण कर रहे थे तो कोई पानी पिला रहे थे, तो कई लोग बुजुर्गों की सेवा करते दिखे,सभी लोग कुछ ना कुछ सेवा प्रदान कर रहे थे नगर का माहौल चारों तरफ भक्ति मय हो गया था,,, सभी लोगो का विशेष योगदान रहा,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिले के विभिन्न महाविद्यालयो में नवीन न्याय संहिता पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नवीन न्याय सहित के संबंध मे विस्तारपूर्वक दी गई जानकारी खैरागढ़ 26 जून 2024// कलेक्टर  चंद्रकांत वर्मा के निर्देशानुसार जिले विभिन्न महाविद्यालयों में नवीन न्याय संहिता पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अपर कलेक्टर  प्रेम कुमार पटेल ने नवीन […]

You May Like

You cannot copy content of this page