VISHWARAJ TAMRAKAR STATE REPORTER and DISTRICT BEYRO CHIEF KCG AP NEWS AAP KI AWAJ
गंडई नगर में हुई शिव पुराण कथा में सभी लोग अपने-अपने स्तर से श्रद्धालुओ व और भक्तजनों के लिए कुछ ना कुछ सहयोग कर रहे हैं ऐसे में महालक्ष्मी टाइल्स के प्रोपराइटर नेमाराम , पूराराम,, लक्की, अनिरूद्ध ताम्रकार,द्वारा भी सभी भक्तों के लिए शरबत पानी और प्रसाद का वितरण किया गया जिससे कई लोगों ने आकर अपने प्यास बुझाई और कथा का लाभ लिए ,पीने के बाद कई लोग ओम नमः शिवाय श्री शिवाय नमस्तुभ्यं करके आशीर्वाद देते रहे ,इस प्रकार का सहयोग नगर के लिए बहुत बड़ी बात है नगर में सभी लोग अपने-अपने स्तर ,कई तरह से कार्य करते हुए नजर आए कई लोग प्रसाद वितरण कर रहे थे तो कोई पानी पिला रहे थे, तो कई लोग बुजुर्गों की सेवा करते दिखे,सभी लोग कुछ ना कुछ सेवा प्रदान कर रहे थे नगर का माहौल चारों तरफ भक्ति मय हो गया था,,, सभी लोगो का विशेष योगदान रहा,,