ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया,मंझोली : गली के बीचो-बीच ब रहा है घरेलू उपयोग गंदा पानी.. ग्रामीण परेशान

पंडरिया,मंझोली : गली के बीचो-बीच ब रहा है घरेलू उपयोग गंदा पानी.. ग्रामीण परेशान
AP न्यूज़ न्यूज़ पंडरिया मंझोली
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मंझोली ग्राम में कुछ कुछ ग्रामीणों के द्वारा घरेलू उपयोग होने वाले गन्दा पानी को गली में बहा रहे हैं।
जिसके वजह से पूरी तरह से कीचड़ व गंदगी हो रहा है। आपको बता दें कि ग्राम में अन्य जगह पर नाली बना है, पर जहां पर पानी बह रहा है वहां पर नाली नहीं बना है। जिसके चलते गली के बीचो बीच गंदा पानी भरता है। और गंदी रहता है। जिसकी चपेट में राहगीर और ग्रामीण आ जाते है । गंदा पानी और कीचड़ का सामना करते है। ग्रामीणों का कहना है कि बहते हुए पानी को बंद करवाये या फिर नाली बनाये पंचायत प्रतिनिधि जिससे ग्रामीणों को समस्या न हो।