ChhattisgarhKabirdham

लोहारा मंडल में हुई भाजपा कार्यसमिति की बैठक में मंडल प्रभारी भाजपा जिला महामंत्री वीरेंद्र साहू का हुआ भारी विरोध।।

लोहारा मंडल में बुधवार को भाजपा कार्य समिती की बैठक हुई ।।इस मौके पर बैठक के दौरान जब मंडल प्रभारी श्री विरेन्द्र साहू जी कार्यकर्ताओ को अपने उद्बोधन दे रहे थे तभी कुछ वरिष्ठ कार्यकत्ताओं द्वारा उनका भारी आक्रोश और क्रोधित होकर कठोर शब्दों में विरोध का सामना करना पड़ा।और प्रभारी तथा कार्यकर्ता के बीच कुछ देर तक तू तू मैं मैं होने लगा ।और एक दुसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे ।इसी बीच मंडल प्रभारी गुस्से में आकर कार्यकर्ता को अभद्र और गन्दा भाषा का प्रयोगकरने लगे। जिसे पार्टी में कार्य करना है करे ओर जो संघटन में काम नही करना चाहता है ओ पार्टी छोड़ के जा सकते है पार्टी ऎसे कार्यकर्ताओ की जरूरत नही है।इस पर कुछ वरिष्ठ कार्यकत्ताओं द्वारा भारी विरोध किया गया ।बहस इतना गहमागहमी हो गया कि बीच बचाव करने एक वरिष्ठ कार्यकर्ता को माहौल का शांत कराना पड़ा।तब जा कर कही मंडल प्रभारी साहू जी अपना उद्बोधन पुरा कर पाएं।यह पर ये बताना लाजमी है कि बीते दिनो भरतीय जनता पार्टी की विभिन्न पदों की घोषणा की गईं जिसमे वरिष्ट कार्यकर्ताओ को नजरअंदाज करने का आरोप लगाकर ऊँचे स्वर में कार्यकर्ता विरोध करने लगे व मंडल प्रभारी की उद्बोधन का विरोध एक स्वर में करने लगे। और जो पार्टी द्वारा की गई नियुक्ति का विरोध करने लगे ।और हाल में ही कुछ सालों में आये कार्यकर्ताओ को महत्व देने और वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहे कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाकर मंडल प्रभारी के सामने बीच बैठक में ही भारी विरोध करने लगे ।।वही कुछ कार्यकर्ता दबी जुबान यह कहते सुना गया कि पार्टी बैठक में ऐसा विरोध कभी नही हुआ था जो आज की बैठक में घटित हुआ जो दुर्भाग्यपूर्ण है।।इससे लोहारा मंडल और पार्टी की बदनामी होगी और आनेवाला चुनाव में पार्टी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।क्यो की कोई राजनीतिक पार्टी की आत्मा उसकी कार्यकर्ता होता है। किसी भी पार्टी चुनाव परिणाम अपने पक्ष में लाने में उसकी कार्यकर्ताओं महत्वपूर्ण योगदान रहता है।पार्टी के लिए अच्छा होगा कि जल्द से जल्द अपने रूठे कार्यकर्ताओ को मना कर विरोध को सुलझा कर माहौल शांत करने की कोशिश की जानी चाहिए। जिससे आनेवाला समय मे पार्टी को अच्छा व सुखद परिणाम मिल सके।।व किसी भी प्रकार का लोहारा मण्डल में नुकसान उठाना न पड़े।।एक वरिष्ट कार्यकर्ता के द्वार कुछ सदस्यों को c पार्टी सूचक शब्दों से उदबोधन करने से भी कार्यकर्तों में भारी रोष व्याप्त है । ओ जानना चाहते है कि c पार्टी या c ग्रुप का क्या मतलब होता हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page