पंडरिया: दहेज के लालच में बहु को मिट्टी तेल डालकर डराते धमका कर सभी लोग एक साथ करते थे मारपीट,फिर आगे क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर

पंडरिया: दहेज के लालच में बहु को मिट्टी तेल डालकर डराते धमका कर सभी लोग एक साथ करते थे मारपीट,फिर आगे क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर
शादी में दहेज नही लाये हो कहकर पीडिता को करता था प्रताड़ित पति ,सास,ननद,देवर गिरफ्तार
दहेज के लालच में बहु को मिट्टी तेल डालकर डराते धमका कर सभी लोग एक साथ करते थे मारपीट
आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल ।
AP न्यूज़ : थाना पंडरिया पुलिस के द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ0 लाल उमेंद सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे जिला कबीरधाम के द्वारा दिये निर्देशानुसार श्रीमान नरेन्द्र कुमार बेंताल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी पंडरिया दुर्गेश रावटे के निर्देशन पर प्रार्थीया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 178/22 धारा 498ए,323,506,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था दिनांक 21.05.2022 को प्रार्थीया थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया का इसका विवाह ग्राम पुसेरा के दुर्गेश चंद्राकर के साथ दिनांक 05.05.2021 को सामाजिक रिती रिवाज से हुआ है । शादी के 2-3 माह तक ठीक से रखे । उसके बाद ठीक से इसे नहीं रख रहे है इसकी कुछ जरूरत के सामान मंगाने पर नहीं लाते और ताना मारकर बोलते है कि तुम अपने बाप के घर से मंगवालो बहुत अमीर आदमी है हम लोग कहां से लायेंगे कहकर एवं शादी में भी कुछ दहेज नहीं दिये कहते हैं और दहेज में गाड़ी भी नहीं दिये है बोलते है तथा प्रार्थीया द्वारा दहेज नहीं दे सकते बोलने पर मारपीट करते हैं । इसके पति दुर्गेश के साथ इसकी सास प्रमिला , डेढसास कौशिल्या देवर खेलू चंद्राकर और सभी लोग एक राय होकर दहेज की मांगकर मारपीट करते हैं । दिनांक 19.05.2022 को प्रार्थीया के पति दुर्गेश चप्पल से सास डेढ़ सास और इसके साथ हाथ मुक्के से मारपीट किये है । इसके बाद दिनांक 20.05.2022 को दिन में इसके उपर मिट्टी का तेल डाल दिये एवं रात में भी मारपीट किये है । यह बेहोश हो गई थी दो तीन से इसे खाना भी नहीं दे रहे है । दिनांक 21.05.2022 को इसकी बहन हेमलता एवं इसके जीजा दुर्गेश कश्यप ग्राम झाफल से पुसेरा गयी यह अपने बहन एवं जीजा को घटना की पुरी जानकारी बताई कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया विवेचना दौरान प्रकरण के अन्य आरोपीगण की गिर आज दिनांक 17.06.2022 को गिर किया जाकर माननीय न्यायालय रिमांड पर पेश किया गया है। उपरोक्त कार्य में सउनि उमा उपाध्याया, प्र.आर.राधेश्याम चंद्रवंशी ,आरक्षक प्रभाकर बंछोर एवं चित्रांगद सिंह का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।