ChhattisgarhINDIAखास-खबर

शिविर लगाकर शत प्रतिशत लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें – कलेक्टर

AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने के दिए निर्देश

समय सीमा की बैठक संपन्न

खैरागढ़ 25 सितंबर 2024// कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समयसीमा की बैठक ली। बैठक उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार “स्वच्छता ही सेवा अभियान” पखवाड़ा 02 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी कर्मचारी इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं। साथ ही श्रमदान के माध्यम से साफसफाई के लिए लोगों को प्रेरित करें। इसके अलावा जनपद और नगरीय क्षेत्र पर भी स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करे।
कलेक्टर श्री वर्मा ने महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत पोषण माह अभियान की समीक्षा की। उन्होंने इस अभियान के तहत विभागीय अधिकारियों को अधिक से अधिक जनजागरूकता गतिविधि आयोजित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने आयुष्मान पखवाड़ा के आयोजन के संबंध में स्वास्थ्य विभाग से जानकारी लेकर शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने ओबीसी सर्वे की जानकारी ले कर निर्धारित समय में पूर्ण करने करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री वर्मा ने पीएम विश्वकर्मा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। जिले में पीएम विश्वकर्मा योजना का सभी संबंधित अधिकारी बेहतर क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें। जिले के लोगों को चिन्हित कर प्रशिक्षण दिलाएं तथा योजना का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिलाएं। उन्होंने शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार हितग्राहियों को ट्रेनिंग दिलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनशिकायत एवं कलेक्टर जनदर्शन में प्राप्त जनशिकायतों, मांगों एवं समस्याओं के निराकरण की विभागवार समीक्षा की और लंबित आवेदनों का निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी आलोक तिवारी, अपर कलेक्टर  प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर द्वय  सुरेन्द्रकुमार ठाकुर एवं सुमन राज, एसडीएम खैरागढ़  टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान रेणुका रात्रे सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page