पंडरिया,सैगोनाडीह : दहेज के लालच में ससुराल वालों ने किया प्रताडित..पीडिता के उपर मिट्टी तेल डालकर जलाने की ससुराल वालो की कोशिश। क्या है मामला पढ़े पूरी खबर

पंडरिया,सैगोनाडीह : दहेज के लालच में ससुराल वालों ने किया प्रताडित..पीडिता के उपर मिट्टी तेल डालकर जलाने की ससुराल वालो की कोशिश। क्या है मामला पढ़े पूरी खबर

दहेज के लालच में ससुराल वालों ने किया प्रताडित ।
पुलिस में नौकरी पाने के लिए पत्नी को मायके से तीन लाख मंगावाये ।
पीडिता के उपर मिट्टी तेल डालकर जलाने की ससुराल वालो की कोशिश ।
आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल ।
AP न्यूज़ : थाना पंडरिया क्षेत्रा
अंतर्गत ग्राम सैगोनाडीह में दहेज प्रताडना का मामला उजागर हुआ है जिसमें पीडिता के पति व ससुराल वाले पीडिता से दहेज की मांग कर उसके साथ अत्याचार कर क्रूरता की हद पार करते हुए पीडिता के उपर मिट्टी तेल डालकर जलाने की ससुराल पक्षो की असफल कोशिश भी किया जा चुका है
। कि जिस संबंध में लिखित आवेदन महिला सेल कवर्धा में दिया था जो दौरान काउंसलिंग के दोनों पक्षों को तलब कर काउंसलिंग कराया गया किन्तु दोनों पक्षों के बीच समझौता नही हो पाया व आवेदिका स्वयं अपने पति व अपने ससुराल पक्षों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही चाहती है
। महिला सेल प्रभारी के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन से आवेदिका शशि बाई पति राजेन्द्र कुमार सतनामी एवं ससुराल पक्ष के सास,ससुर के के द्वारा प्रताडित करना पाया गया काउसलिंग रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया अपराध धारा 498ए,34 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से मामले की गंभीरता को देखते हुए ममले की जानकारी वरिष्ट अधिकारियो पुलिस अनुविभागीय अधिकरी पण्डरिया को अवगत कराकर व मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना पण्डरिय में अपराध धारा सदर कायम किया गया। पीडिता के साथ आरोपीगण 1.राजेन्द्र पिता रामलोचन सतनामी उम्र 32 साल 2.रामलोचन पिता भगेला सतनामी उम्र 65 साल 3. पंचबाई पति रामलोचन उम्र 60 साल साकिनान फुलझर चौकी चिल्फी थाना लोरमी जिला मुगेंली को आज दिनांक 18-04-2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय द्वारा न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।