जिला युवा उत्सव में पीएम श्री सेजेस पंडरिया का जलवा, चार विधाओं में जीत दर्ज।

जिला युवा उत्सव में पीएम श्री सेजेस पंडरिया का जलवा, चार विधाओं में जीत दर्ज
जिला स्तरीय युवा उत्सव में पीएम श्री सेजेस पंडरिया के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय के साथ ही विकास खंड पंडरिया का नाम रोशन किया। शारदा संगीत महाविद्यालय कवर्धा में आयोजित इस प्रतियोगिता का संचालन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया। इससे पहले ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं 1 से 4 दिसंबर तक चारों विकास खंडों में आयोजित हुई थीं। प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के विद्यार्थी तथा युवक-युवतियों ने भाग लिया। लोकगीत, लोकनृत्य, कहानी एवं कविता लेखन, चित्रकला, वाद-विवाद, एकांकी और नवाचार जैसी विधाएं इसमें शामिल थीं।
विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता में व्याख्याता जी.आर. साहू के मार्गदर्शन में पीएम श्री सेजेस पंडरिया के विद्यार्थियों ने लोकनृत्य, वाद-विवाद, चित्रकला और कहानी लेखन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला स्तरीय स्तर के लिए चयन सुनिश्चित किया। इसके बाद जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए इन चारों विधाओं में प्रथम स्थान हासिल किया।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि में सुश्री सौम्या शैली, मीना तिर्की और संगीत शिक्षिका दीपिका चंद्रा का विशेष योगदान रहा। विद्यालय के प्राचार्य श्री विकास शुक्ला, व्याख्याता एस.आर. चंद्रवंशी और सी.वी. जैन ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को निखारने और मंच प्रदान करने हेतु विद्यालय निरंतर प्रयासरत रहेगा।
खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जिला प्रभारी तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी पंडरिया श्री एम.के. गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
