जन्मोत्सव कार्यक्रम में पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर शिवेंद्र चन्द्राकर के निवास स्थान लिटीपुर में कु.दामनी चन्द्राकर की जन्म दिन की शुभ अवसर पर पहुंच कर दिर्घायु की आशीर्वाद दिया है

जन्मोत्सव कार्यक्रम में पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर शिवेंद्र चन्द्राकर के निवास स्थान लिटीपुर में कु.दामनी चन्द्राकर की जन्म दिन की शुभ अवसर पर पहुंच कर दिर्घायु की आशीर्वाद दिया है

Ap न्यूज़: जन्मोत्सव कार्यक्रम में पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर शिवेंद्र चन्द्राकर के निवास स्थान लिटीपुर में कु.दामनी चन्द्राकर की जन्म दिन की शुभ अवसर पर पहुंच कर दिर्घायु की आशीर्वाद दिया और शुभकामनाएं दी। दिनांक 16/04/2022दिन शनिवार को दोपहर 03 बजे ग्राम लिटीपुर में अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग शिवेंद्र चन्द्राकर के निवास स्थान लिटीपुर में कु.दामनी चन्द्राकर के जन्म दिन सेलिब्रेट करने पहुंची पंडरिया विधानसभा क्षेत्र की प्रथम महिला विधायक ममता चन्द्राकर । इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे विधायक प्रतिनिधि नरेश चन्द्राकर , अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग शिवेंद्र चन्द्राकर ,सह सचिव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कवर्धा अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग शत्रोहन चन्द्राकर , गौठान अध्यक्ष अमलीडीह भरत चन्द्राकर , सरपंच ग्राम पंचायत लिटीपुर राजकुमारी/बिरेंद्र चन्द्राकर , उपसरपंच ग्राम पंचायत लिटीपुर जितेन्द्र चन्द्राकर, डोमन चन्द्राकर ,धन्नू चन्द्राकर ,धनेश चन्द्राकर , पुरुषोत्तम चन्द्राकर, बिसेन चन्द्राकर,जरब चन्द्राकर, सुरेश चन्द्राकर,डोमरा चन्द्राकर,तिरीथ चन्द्राकर, बलराम चन्द्राकर,गजानंद धुर्वे, सीताराम चन्द्राकर, कैलाश चन्द्राकर, नरसिंह चन्द्राकर, राधे चन्द्राकर, कुमार चन्द्राकर, मन्जू चन्द्राकर, एवं समस्त ग्राम वासी एवं कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।