ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया में कई वर्षों से जनता की एक मांग थी की हमारे मुक्तिधाम में जाली तार लगवाया जाए। के पार्षद प्रतिनिधि संदीप साहू ने अपने नगर पंचायत के कमांडोओ के साथ मिलकर घेराओ का कार्य किया गया

पंडरिया में कई वर्षों से जनता की एक मांग थी की हमारे मुक्तिधाम में जाली लगवाया जाए ताकि कोई भी जानवर जलते हुवे चिता को नोचे ना आज दिनांक 5 /6/ 2021 को जनता के समस्या का निराकरण करते हुए वार्ड नंबर 14 के पार्षद प्रतिनिधि संदीप साहू ने अपने नगर पंचायत के कमांडोओ के साथ मिलकर घेराओ का कार्य किया गया है अपने वार्ड के मुक्तिधाम में जाली का घेराव चारों तरफ करवाया गया गया ।