नगर पंचायत गंडई में कांग्रेस के प्रत्याशी लाल टारकेश्वर शाह खुशरो ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

नगर पंचायत गंडई में कांग्रेस के प्रत्याशी लाल टारकेश्वर शाह खुशरो ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की
गंडई। नगर पंचायत गंडई में कांग्रेस के प्रत्याशी लाल टारकेश्वर शाह खुशरो ने अध्यक्ष पद का चुनाव जीतकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की जीत के बाद उन्होंने नगर में बाजे-गाजे के साथ विजय रैली निकाली और अपने 6 कांग्रेस पार्षदों के साथ माँ गंगाई मंदिर पहुँचकर माथा टेका एवं आशीर्वाद लिया, इस दौरान वे रास्ते भर नागरिकों का अभिवादन स्वीकारते रहे, कांग्रेस कार्यकर्ता जीत की खुशी में झूमते नजर आए।

लाल टारकेश्वर शाह खुशरो ने अपनी जीत को जनता की जीत बताते हुए कहा कि वे नगर के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे, इस मौके पर विधायक यशोदा वर्मा, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, सतीश सिंघानिया, अयूब कुरैशी, बाँके वर्मा, हबीब खान भीगेश यादव समेत सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।