खैरागढ़ : ग्राम मुढ़ीपार में अन्य गांव से पशुओ को छोंड़ दिया जा रहा है, जिसकी संख्या 200 से अधिक की हो गई है। इन आवारा पशुओं के द्वारा किसानों के फसलों को हो रहा काफी नुकसान





खैरागढ़ : ग्राम मुढ़ीपार में अन्य गांव से पशुओ को छोंड़ दिया जा रहा है, जिसकी संख्या 200 से अधिक की हो गई है। इन आवारा पशुओं के द्वारा किसानों के फसलों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। ग्राम मुढ़ीपार के ग्रामीण, जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, दाऊ भूपेंद्र सिंह ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम सिंह, ग्राम पटेल मधुसूदन साहू, मूलचंद जैन, पुरुषोत्तम साहू, नोहर सतनामी, सुरेश साहू, घनश्याम पाल आदि लोग जिला कार्यालय पहुंचे
फसल की अपूरणीय क्षति को ध्यान में रखकर गांव वालों ने 28 जुलाई को सभा करके रास्ता निकाला कि गाय-बछड़ों के इन लावारिस समूह को वनांचल के गांव में व्यवस्था की जाए। ग्राम पंचायत लछना अंतर्गत मौहाढार में किसी जिम्मेदार और जरूरतमंद व्यक्ति से यह बात भी हो गई थी कि उन पशुओं को अपनी जिम्मेदारी और बाढ़ बनाकर पालते हुए जीवन-यापन में सहायता प्राप्त करेगा।
गोहड़ी परंपरा के तहत आवारा पशुओं को व्यवस्थापन करने के लिए एक व्यक्ति को सहमति लेकर व्यवस्थापन के लिए पशुओं को ले जाया जा रहा था। जिसमें कुछ शरारती तत्वों द्वारा तस्करी होने की सूचना कर दी गई।
इसी सिलसिले में एक व्यक्ति शिवनंदन साहू को गातापार पुलिस द्वारा हिरासत और नोटिस भी कर दिया गया।
इसी संदर्भ में गांव में इस समस्या के निवारण और जो गरीब किसान पर कार्रवाई होती हुई है उसके रोकथाम के लिए गांव भर से लगभग 300 लोग कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देने पहुंचे तथा कहा कि इन पशुओं की समस्या का निदान अविलंब किया जाए तथा निरपराध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है उसे मुक्त करते हुए सभी मामलों को खत्म किया जाए।