खैरागढ़ : नए जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में किसान और अन्य कार्य के लिए पटवारी ने लूट मचा रखी है।-विप्लव साहू जिला पंचायत सभापति



खैरागढ़ : नए जिले खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में किसान और अन्य कार्य के लिए पटवारी ने लूट मचा रखी है। सरकार जहां राजस्व विभाग में पारदर्शिता लाना और भ्रष्टाचार को खत्म करना चाह रही है. लेकिम राजस्व विभाग के पटवारी लोग बंटवारा सीमांकन आदि के लिए किसानों को हलकान, परेशान करना जारी रखा है.
पटवारी लोग शासकित सेवा क्षेत्र के नाम पर पद में आते हैं अधिक पैसों के लालच में किसानों से पैसा उगाही करने लग जाते हैं. सीमांकन ऑनलाइन, मौके पर बंटवारा के नाम पर हजारों रूपों की लूट-खसोट वसूली करते रहते हैं काम नहीं करने और टालते हुए डेट दे देकर टरकाते रहते हैं. याचिकाकर्ता और किसानों के फ़ोन भी अधिकतर रिसीव नही किये जाते. किसानों से राजस्व, खेती, सीमांकन, बंटवारा आदि के नाम पर अघोषित रूप से बाकायदा रेट तय कर रखे हैं उसको पटवारी लोग तत्काल बंद करें. हम उन्हें ताकीद करते हैं कि वह अपनी हदों में रहे और जनता से पैसा मांगना और परेशान करना बंद करे.
पटवारियों को एक दिवस ग्राम पंचायत में और मुख्यालय में नियमित उपस्थित रहना होता है लेकिन वे ज्यादातर अपने मुख्यालय में भी नियमित उपस्थित नहीं रहते. जिला प्रशासन सभी पटवारियों की नियमित उपस्थिति, कामो में समुचित जिम्मेदारी और सही व्यवहार सुनिश्चित करें. ताकि किसान और राजस्व व्यवस्था में सबको राहत मिले.