ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा : ग्राम पंचायत धौराबन्द में रात को लगभग 2:30 बजे के करीब उचित मूल्य दुकान (सोसायटी) में चोरी हुआ है।

कवर्धा : दिनांक 11/07/2021 ग्राम पंचायत धौराबन्द में रात को लगभग 2:30 बजे के करीब उचित मूल्य दुकान (सोसायटी) में चोरी हुआ है। सूत्रों से पता चला है। कि लगभग 120 से 150 चावल की कट्टीयो को चोरी करके लेजाया गया है। जो कि चोर पिकअप गाड़ी का इस्तमाल करके पूरी चावल की कट्टीयो को पिकअप में भर के चोरी किया है। उचित मूल्य के दुकान (सोसायटी)के सामने पिकअप के पहियों का निशान था। सवेरे जब पता चला तो गांव वालों ने पुलिस को सूचना दिया ।

