जीरा टोला मोड़ में ड्राइवर की लापरवाही से छोटा वाहन पलटी , दो की मौत 19लोग घायल वही जांच में जुटी पुलिस


मोहगांव/ गंडई – थाना-मोहगांव के ग्राम-जीराटोला मोड़ के पास एक छोटा वाहन टाटा जीप एक्स.एल. क्रमांक सीजी-09 जे.एफ. 9687 में कुछ ग्रामीण दुर्घटनाग्रस्त हालत में सड़क के किनारे पड़े हुये थे ।

जहा ग्रामीण एवं थाना-मोहगांव स्टाफ एवं थाना-गण्डई स्टाफ के द्वारा दुर्घटना ग्रस्त वाहन में चोटिल व्यक्तियों को गण्डई अस्पताल पहुंचाया गया जिसमें 02 व्यक्ति भगवान सिंह साहू पिता अमरु साहू उम्र 55 वर्ष तथा राजेश साहू उर्फ मानसिंग साहू पिता मेहर साहू उम्र 30 साल साकिनान निवासी साहू पारा वार्ड नं. 02 लोहारा, थाना-स0 लोहारा, जिला-कबीरधाम को डॉक्टर साहब द्वारा मृत घोषित किया गया, जिस पर थाना-मोहगांव में क्रमशः मर्ग क्रमांक 08/22 एवं 09/22 धारा 174 जा.फौ. के तहत कायम कर जांच पर लिया गया। दौरान जांच चोंटिल व्यक्ति क्रमश:-
01- श्रीमती ओमकुमारी साहू पति मनराखन साहू, उम्र 29 साल,
02- प्राची साहू पिता मनराखन साहू उम्र 06 साल,
03-नम्रता साहू पिता मनराखन साहू उम्र 11 साल,
04-रंजबाई साहू पति मेहर साहू उम्र 30 साल,
05-पुसैया यादव पति शिराज यादव उम्र 30 साल,
06-प्राची यादव पिता शिवराज यादव उम्र 05 साल,
07-सीमा साहू पिता महासिंग साहू उम्र 30 साल,
08-डिगेश्वरी साहू पिता महासिंग साहू, उम्र 10 साल,
09-हंसराज साहू पिता महासिंग साहू उम्र 08 साल,
10-भुनेश्वरी साहू पिता महासिंग साहू उम्र 05 साल,
11-मानकी साहू पति शिवकुमार साहू उम्र 28 साल,
12-शिवकुमार साहू पिता भगवान सिंह साहू उम्र 32 साल,
13-आदित्य साहू पिता शिवकुमार साहू उम्र 06 साल,
14-शिवराज यादव पिता सुकुल यादव उम्र 33 साल,
15- कु0 रुखमणी साहू पिता शिवकुमसार साहू उम्र 08 साल,
16-मेहर साहू पिता स्व0 सोनु साहू उम्र 57 साल,
17-संदीप साहू पिता महासिंग उम्र ढाई साल,
18-श्रीमती ममता साहू पति खेमसिंह उम्र 23 साल,
19-देवांसु साहू पिता खेमराज साहू उम्र 01 साल, सभी साकिनान साहू पारा वार्ड नं. 02 लोहारा, थाना-स0 लोहारा, जिला-कबीरधाम (छ.ग.) उक्त सभी चोंटिल व्यक्यिों का मेडिकल मुलाहिजा कराया गया तथा गंभीर रुप से घायत व्यक्तियों को ईलाज के लिए स0लोहारा, जिला-कबीरधाम रिफर किया गया। प्रकरण में मर्ग कायम कर जांच पर लिया गया है। जिससे यह ज्ञात हुआ कि कल दिनांक 20/08/2022 को सभी व्यक्ति साहूपारा लोहारा के रहने वाले हैं, जो मोहल्ले के ही मालगाड़ी में पीछे बैठकर ग्राम-बगदुर में सत्संग सुनने जा रहे थे। तभी दोपहरण करीबन 01.00 बजे ग्राम-जीराटोला मोड़ के पास ड्राईवार की लापरवाही से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे यह घटना घटित हुई है।
