कवर्धा : नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति जिला कबीरधाम समाज सेवी संस्था के साथ मिल कर कोरोना काल में लगभग 300 यूनिट ब्लड डोनेड कराया

कवर्धा : नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति जिला कबीरधाम समाज सेवी संस्था के साथ मिल कर कोरोना काल में लगभग 300 यूनिट ब्लड डोनेड कराया
समिति अध्यक्ष हरीश साहू ने किया रक्तवीरो को आभार व्यक्त

कवर्धा : नयी चमक रक्तदान एवं जन कल्याण समिति ने इस भयानक कोविड महामारी के बीच लगभग 300 यूनिट ब्लड डोनेड कराया ,नई चमक रक्तदान समिति के जिला अध्यक्ष हरीश साहू ने बताया कि हम सभी को ज्ञात है कि कोरोना महामारी का दूसरा दौर हम सब के लिए बहुत ही दुःखद रहा इस महामारी ने किसी के घर को नही छोड़ा, कई परिवार ईलाज कराने में बर्बाद हो गया कई परिवार अनाथ हो गये ,कई परिवार बेखर हो गये, कई परिवार से बड़ो का छाया छीन गया ।इस दुःख में परिवार के लिए हमारी समिति सहानुभूति प्रगट करता है और भगवान से प्रार्थना करते है कि जो इस कोरोना काल मे जिनकी मृत्यु हो गयी उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे।
समिति जिला अध्यक्ष ने रक्तवीरो व जनसेवी संस्था का आभार व्यक्त करते हुवे कहा कि आप सभी के सहयोग से हम सब की समिति नयी चमक रक्तदान समिति ने हर स्तर में जो भी सम्भव हो सभी मरीजो की सेवा के लिए प्रयासरत रहा मैं ये तो नही कह सकता कि रक्त की कमी को सिर्फ हमारे समिति ने पूरा किया,बल्कि इस विपरीत परिस्थितियों में सभी समाज सेवी संस्था ने भी सहयोग प्रदान किया मरीज के परिजनों ने भी रक्तदान कर पूरा सहयोग किया और आप सभी रक्तवीरो ने इस विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी जान की परवाह किये बिना पूर्ण निष्ठा व मानवता का संदेश देते हुवे सयम व सुरक्षा के साथ रक्त दान कर मरीजो की जान बचाई, हमारी समिति के पूरे टीम की ओर से आप सभी रक्तवीरो का बहुत बहुत आभार व्यक्त करते है हम आशा करते है कि आगे भी चाहे जो भी विपरीत परिस्थितिया आये हम सब मिलकर का मुकाबला करते हुवे मरीज व अन्य कोई भी सेवा मिलकर करेंगे ,साथ ही मेरे समिति के सभी सदस्यों का भी मैं आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने दिन रात मरीजो के ब्लड के लिए रिक्वेस्ट को फॉलो किया लाइनअप किया डोनर भेजे व ग्रुप के सभी सदस्यों का भी आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने ग्रुप में एकजुटता दिखाई ग्रुप का महत्व समझा कि ग्रुप कितना महत्वपूर्ण और अपने अपने क्षेत्र के मरीज के परेशानियों को जाना समझा और समिति को अवगत करते हुवे मदद की।आप सभी हस्ते रहे मुकुराते रहे और जीवन मे एक वृक्ष जरूर लगाये,एक फिर पुनः आप सभी रक्तवीरो का बहुत बहुत धन्यवाद साधुवाद : नयी चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति जिला कबीरधाम