ChhattisgarhRaipur

IG की बड़ी कार्रवाई : इस मामले को लेकर 2 टीआई पर गिरी गाज, एक SI और 1 ASI को जिले के बाहर रवानगी

रायपुर। नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के लगातार मामले सामने आने के बाद लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर आई सरगुजा ने कार्रवाई की है। सरगुजा कप्तान टी आर कोशिमा की रिपोर्ट मिलने के बाद आईजी रतन लाल डांगी ने रेंज मुख्यालय के दो टीआई को लाइन अटैच किया है। इसके अलावा 1 एसआईऔर 1 एएसआई को जिले के बाहर रवानगी दे दी है। आदेश के अनुसार कोतवाली टीआई आलक्ष्मी राम और गांधीनगर टीआई राहुल तिवारी को लाईन अटैच कर दिया है।

जबकि गांधीनगर में ही पदस्थ एसआई बृजकिशोर पांडेय और कोतवाली में पदस्थ एएसआई धनंजय पाठक को जशपुर जिला अटैच कर दिया गया है। कार्रवाई करने के बाद आईजी डांगी ने कहा कि नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के मामले सामने आने के बाद सभी पुलिस कप्तान से रिपोर्ट मांगी हैं। वहीं नशीले पदार्थों के कारोबारियों पर शिकंजा कसने में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़े तो विभागीय जांच भी होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page