

- कोरोना संकट के बीच सरकार ने जारी किए श्रमिक हेल्पलाइन नंबर
- हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर अपनी शिकायत करा सकते हैं दर्ज
कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश के 16 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। वहीं श्रम विभाग ने प्रवासी मजदूरों की वेतन संबंधी समस्याओं के समाधान, अन्य राज्य में रोजगार के लिए गए मजदूरों के लिए श्रम सुविधा केंद्र की शुरुआत कि है। श्रम विभाग वर्तमान में किसी संस्थान से जुड़कर काम कर रहे मजदूरों के वेतन को लेकर किसी भी तरह की समस्या होने के हालात में भी इन श्रमिक हेल्पलाइन से संपर्क करने पर मदद करेगा।
श्रम विभाग इन सुविधा केंद्रों के माध्यम से श्रमिकों को एक दूसरे राज्य से वापस छत्तीसगढ़ आने या प्रवासी मजदूरों को छत्तीसगढ़ से वापस अपने राज्य जाने के लिए आवागमन की सुविधा भी उपलब्ध करायेगा। से दूसरे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है।
श्रमिक विभाग ने ये सुविधा केंद्र 11 अप्रैल को श्रम कल्याण मंडल शांति नगर रायपुर में प्रारंभ किया है। इन सुविधा केंद्रों में मजदूर 24 * 7 में कभी भी फोन कर सकते है। श्रमिक सुविधा केंद्र का वर्तमान मोबाइल नंबर 9109849992, औऱ दुरभाष नंबर 0771-2443809 हैं। मजदूर इन सुविधा केंद्रों पर 24 घंटे और हफ्ते के सातों दिन कभी भी संपर्क कर सकते हैं।
बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है।