नई दिल्ली 7/5/2021। कोरोना की दूसरी लहर के बीच मीडिया हाउस के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अरविंद केजरीवाल की सरकार सभी मीडिया हाउस के दफ्तर में ही मीडियाकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगवाएगी. सभी मीडिया के लिए एक सामूहिक कोविड-19 टीकाकरण अभियान आयोजित किया जाएगा. जिसका खर्च खुद दिल्ली सरकार उठाएगी.
दिल्ली सरकार ने सभी मीडिया हाउस (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया, प्रिंट मीडिया) के लिए एक सामूहिक COVID-19 टीकाकरण अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया है. सरकार उनके कार्यालयों में टीकाकरण अभियान आयोजित करेगी और उसका खर्च भी वहन करेगी.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 19 हजार 832 नए मामले सामने आए थे. जबकि इस दौरान 341 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं कोरोना संक्रमण की दर लगातार दूसरे दिन 25 प्रतिशत से कम रही और 24.92 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले पांच दिनों में यह चौथी बार है, जब कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही है.