पंडरिया महामाया रोड जल्द आरम्भ नही हुआ तो ठेकेदार के नाम पर एन. एस. यूँ .आई के द्वारा दर्ज करायेगी FIR

पंडरिया महामाया रोड जल्द आरम्भ नही हुआ तो ठेकेदार के नाम पर एन. एस. यूँ .आई के द्वारा दर्ज करायेगी FIR

ठेकेदार द्वारा महामाया सी.सी रोड के रुके कार्य को एक सप्ताह के अंदर आरम्भ नही किये जाने पर NSUI इकाई पंडरिया सम्बंधित ठेकेदार के ऊपर एफ आई आर दर्ज करायेगी

AP न्यूज : पंडरिया नगरवासियो के साथ साथ दूर दराज से आने जाने वाले लोगो को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,बहुत से लोग कई बार महामाया रोड पर गिर चुके हैं। रोड का रुका हुआ कार्य नगरजन का मुसीबत बन गया है। पंडरिया में व्यापार करने व खाद्य सामग्री लेने आस-पास ग्रामीण के लोगो भी आते है सोमवार के दिन तो और अधिक परेशानी बढ़ जाती है।
गांधी चौक पण्डरिया से माहामाया सीसी रोड कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ है,लोगो को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। ठेकेदार द्वारा इस कार्य को पूर्ण नही किया जा रहा है,आमजन की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कॉलेज अध्यक्ष NSUI जिला महासचिव छात्र नेता रवि मानिकपुरीNSUI इकाई पंडरिया के द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी लालजी चंद्राकर नगर पंचायत पंडरिया को ज्ञापन सौपा है। और सी.सी रोड के कार्य को जल्द प्रारम्भ कराये जाने की मांग की है, और सम्बंधित ठेकेदार द्वारा माहामाया सी.सी रोड के रुके कार्य को एक सप्ताह के अंदर आरम्भ नही किये जाने पर NSUI इकाई पंडरिया सम्बंधित ठेकेदार के ऊपर एफ आई आर दर्ज करायेगी। मुख्य रूप से प्रकाश चटर्जी,प्रताप ध्रुवे,रत्नेश्वर विश्वकर्मा रामप्रसाद दिवाकर, उपस्थित रहे।