कांग्रेस व साहू समाज आगे नहीं आता तो, दबा दिया जाता प्रशांत की हिरासत में मौत का मामला: तुकाराम।

VIKASH SONI

कांग्रेस व साहू समाज आगे नहीं आता तो, दबा दिया जाता प्रशांत की हिरासत में मौत का मामला: तुकाराम।

कांग्रेस राजनीति नहीं पीडि़तों के लिए लड़ रही है इंसाफ की लड़ाई

B। प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा कह रहे हैं कि कांग्रेस लोहारीडीह मामले में राजनीति कर रही है। लेकिन सच तो ये है कि प्रशांत साहू की पुलिस हिरासत में मौत के बाद अगर कांग्रेस और साहू सामाज आगे नहीं आता तो संभवत:पुलिस और भाजपा की सरकार प्रशांत साहू की मौत को भी हाल के महिनों में बिरकोना के साहू समाज के सदस्य की संदिग्ध मौत की तरह आत्महत्या बताकर मामला को रफादफा कर देती। जिसकी आज तक न तो जांच का पता है और न ही एसआईटी रिपोर्ट का अतापता है मौत केवल एक पहेली बनकर रह गई है, उक्त बातें प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी ने जारी बयान में कहा कि प्रशांत साहू की पुलिस हिरासत में मौत के बाद से ही पुलिस मामले की लीपापोती में जुट गई थी। यही वजह है कि जिला जेल में प्रशांत की मौत के बाद बिना पंचनामा के शव को जिला अस्पताल के शव गृह में लाकर रख दिया गया था और पूरी तैयारी थी रातों रात शव को ठिकाने लगवा दिया जाए। लेकिन इसकी जानकारी एन मौके पर कांग्रेस व साहू समाज को मिल गई और पुलिस की बर्बरता, क्रूरता सामने आ गई। अब प्रदेश के गृह मंत्री जांच की बात कर रहे हैं। लेकिन समझ से परे है कि आखिर जांच किस बात की जा रही है। श्री चन्द्रवंशी ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या लोहारीडीह आगजनी व हत्याकाण्ड में जांच के बाद ग्रामीणों की गिरफ्तारी की गई थी। उस समय तो पुलिस, ग्रामीण महिला, पुरूष युवाओं यहां तक नाबालिको तक को जानवारों की की तरह मारते पीटते और घसीटते गिरफ्तार कर रेंगाखार जंगल ले आई थी। जहां शराब के नशे में धुत्त होकर पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पूरी रात उनके साथ जीवलेवा पिटाई की। पुलिस की इसी पिटाई से गंभीर रूप से घायल ग्रामीण प्रशांत साहू की जिला जेल में मौत हो गई। श्री चन्द्रवंशी ने कहा कि हकीकत ये है कि आज प्रदेश के गृह मंत्री लोगों के जवाब देने की स्थिति में नहीं है, उन्हें अपने मातहतों के कृत्यों पर विभाग के मुखिया होने के नाते प्रदेश की जनता से तथा पीडि़त परिवारों से माफी मांगते हुए पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। तथा मामले के सभी दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

व्यंग्य साहित्य के उन्नयन हेतु 'गिरीशपंकज व्यंग्य सम्मान' की घोषणा

रायपुर. युवा उद्यमी रुसेन कुमार ने व्यंग्य साहित्य के उन्नयन हेतु प्रति वर्ष ‘गिरीश पंकज व्यंग्य सम्मान’ देने की घोषणा की है. नवोदित व्यंग्यकारों को पहचान और प्रोत्साहन के लिए शुरू किए गए इस अनूठे प्रयास में चयनित युवा व्यंग्यकार 21,000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी. यह सम्मान देश […]

You May Like

You cannot copy content of this page