कवर्धा: छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना के तहत स्वामी करपात्रीजी शा. उ.मा. विद्यालय कवर्धा में कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के दिशा निर्देश में आई टी आई के सहयोग से कक्षा 11वी के छात्रों को उनके कोर्स के साथ साथ वेल्डर (फेब्रिकेसन एन्ड फिटिंग) ट्रेड की पढ़ाई कराई जावेगी जिसका शुभारंभ जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय द्वारा किया गया। जिनमे 24-24 विद्यर्थियों के 2 बैच को नियमित अध्ययन विद्यालय के साथ थेओरी व प्रैक्टिकल की पढ़ाई आई टी आई कवर्धा में दी जावेगी। इन छात्रों को 12वी के पश्चात हायर सेकंडरी अंक सूची के साथ आई टी आई ट्रेड पूर्ण करने संबंधी प्रमाण पत्र दिया जावेगा।
टूल डाउन 15दिन से हड़ताल पर बैठे ठेका श्रमिको और प्रबंधक के बीच झड़प के बाद मिली थोड़ी राहतभरी खबर ,हड़ताल तोड़कर वापस अपनी कामों में लौटे श्रमिक
Mon Oct 11 , 2021