वेदांता समूह कि सामाजिक पहल के अंतर्गत पालीगुडा नंद घर में हूवा चाबी हैंड ओवर कार्यक्रम

वेदांता समूह कि सामाजिक पहल के अंतर्गत पालीगुडा नंद घर में हूवा चाबी हैंड ओवर कार्यक्रम

कवर्धा। वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित नंदघर प्रोग्राम छत्तीसगढ़ के तहत नंदघरो के भीतर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देने और जागरूकता लाने के उद्देश्य से चाबी हैंड ओवर कार्यक्रम का आयोजन कबीरधाम स्थित कवर्धा ब्लाक के नंद घर ग्राम पालीगुड़ा में किया गया। यह आयोजन नंदघर कमेटी के सदस्य गाड़ो एवम नंद घर के सम्मान्नी वरिष्ठ जन ग्राम पंचायत के सदस्यों के मध्य किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच राम चंद्रवंशी रहे।
ग्राम पंचायत के पंच गण सीता धुर्वे और आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता अनिता धुर्वे , संध्या पांडे सहायिका शिवकुमारी धनेश्वरी चौहान , मितानीन पुष्प धुर्वे गांव के पालक गण और नंद घर कमिटी के सदस्यों जैसे लक्ष्मी धुर्वे , विमला निषाद, सरोजनी निषाद, घुरैया धुर्वे, मानवी धुर्वे, मनीषा यादव, सरोजनी यादव, हरिमा, मनीषा निषाद,का अहम योगदान रहा। जन्मित्रम की ओर से पूरे कार्यकम का निर्वहन नंद घर जिला प्रबंधक पंकज वर्मा द्वारा किया गया। नंदघर परियोजना कबिरधाम क्षेत्र के कलस्टर कार्डिनेटर सियाराम चंद्रवंशी द्वारा पूरे कार्यक्रम का प्रबंधन किया गया।
कार्यक्रम के उपरांत समस्त अतिथियों के मध्य नंद घर की चाबी सौंपी गई और सब के द्वारा नंद घर परियोजना को सराहा गया और भविष्य के लिए शुभकामना दी गई। ज्ञातग्य हो की नंद घर परियोजना अनिल अग्रवाल फाउंडेशन की एक सामाजिक पहल है, जिसके अंतर गत अभी तक पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में 06 जिले में 234 आंगनबाड़ी को नंद घर के रूप मे परिवर्तित किया जा चुका है।