World
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनते-बनते कैसे रह गए तगड़े दावेदार ऋषि सुनक? जानें हार के अहम कारण

Rishi Sunak: कैम्पेन के शुरुआती दौर में एक वीडियो सामने आया जिसमें आरोप लगा कि ऋषि सुनक ने शहरी इलाकों के लोगों से कैम्पेन के लिए आर्थिक मदद ली। कहा गया कि पत्नी अक्षता तो ब्रिटिश क्वीन एलिजाबेथ से भी अमीर हैं। उनके पास 430 लाख पाउंड के एसेट्स हैं।