खैरागढ़ में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत,
AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी
खैरागढ़ में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार युवक की मौत,
खैरागढ़ – प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम सिंगारपुर के पास आज दोपहर करीब 1.30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की जानकारी
हादसा इतना भीषण था कि बाइक के दो टुकड़े हो गए। मृतक का नाम ओमकार ध्रुवे है, जिसे खैरागढ़ एसपी का वाहन चालक बताया जा रहा है।
आरोपी ट्रक चालक की गतिविधि
हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक वाहन को छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिवार को सूचित कर दिया है। आगे की जांच चल रही है।