पंडरिया: श्रमिको का सम्मान कर इंटक मनाया श्रमिक दिवस असंगठित मजदूर कांग्रेस (INTUC) प्रदेशाध्यक्ष संजू तिवारी आज अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर श्रमिको के सम्मान करते हुवे बताया कोरोना काल मे देश की रफ़्तार औऱ प्रगति पर लगे कर्मवीरों की योगदान सराहनीय हैं
श्रमिको का सम्मान कर इंटक मनाया श्रमिक दिवस –
असंगठित मजदूर कांग्रेस (INTUC) प्रदेशाध्यक्ष संजू तिवारी आज अंतराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर श्रमिको के सम्मान करते हुवे बताया कोरोना काल मे देश की रफ़्तार औऱ प्रगति पर लगे कर्मवीरों की योगदान सराहनीय हैं मार्च 2020 से कोरोना के चपेट राज्य में आया है तब से मेहनतकश छत्तीसगढ़िया भाई-बहन श्रमिक साथी नगरीय छेत्र में कार्य करने वाले सफाई कर्मचारी सहती पानी बिजली को सुचारू रूप से चलाने वाले हॉस्पिटलों में कार्य करने वाले नर्सिंग स्टाफ कर्मचारी हमारे तक दो वक्त की भोजन पहुंचे इसके लिए लगे हमाल भाइयों सड़क भवन निर्माण के कार्य में लगातार कार्य कर रहे हैं श्रमिक साथी जरूरी परिवहन में लगे वाहन चालक प्रेस के कार्य करने वाले कलमकार रिपोर्ट साथी हम तक सुबह सुबह समाचार पत्र पहुचाने वाले हॉकर भाइयों की मेहनत शासकीय हॉस्पिटलों में नही के बराबर वेतन पर कार्य करने वाले जीवन दिप समिति के कर्मचारियों की योगदान उद्योगों कारखानो खदानों में कार्यरत श्रमिको की राज्य और देश के प्रगति को आगे बढ़ाते श्रमिक साथियो के महत्वपूर्ण भूमिका है कोरोना काल के समय जिस साहस के साथ शासकीय अर्द्ध शासकीय कर्मचारियों साथियो द्वारा जान में जोखिम डाल कर कार्य कर है उसके हम सदैव आभारी रहेंगे जो कोरोना वारियर की जान गई विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है ईश्वर उनके परिवार को दुखत घड़ी में हौसला दे आज श्रमिक दिवस को कोरोना के समय छत्तीसगढ़ इंटक द्वारा पूरे राज्य में सादगी पूर्ण शोसल वडिस्टेंसिग के पालन कर इंटक पदाधिकारीयो द्वारा अपने निवास के आसपास कार्यरत श्रमिक साथियो के सम्मान कर मना रहे है पंडरिया में गृह निर्माण में कार्यरत श्रमिको के बीच असंगठित इंटक अध्यक्ष संजू तिवारी द्वारा श्रमिक दिवस मनाया गया तथा कोरोना काल मे उन्हें कोरोना महामारी से सुरक्षित रहने के लिए मास्क प्रदान कर श्रम दिवस की बधाई दिया ।