कुंडा : नवीन शासकीय महाविद्यालय कुण्डा में हिन्दी दिवस धूमधाम से मनाया गया

कुंडा : नवीन शासकीय महाविद्यालय कुण्डा में हिन्दी दिवस धूमधाम से मनाया गया

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पंडरिया : नवीन शासकीय महाविद्यालय कुंडा में दिनांक 15/9/2025को राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ऋचा मिश्रा के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक, हिन्दी के विभागाध्यक्ष श्री झगर कुमार साहू ने बताया, कि 14सितंबर 1949के दिन ही हिन्दी को संविधान सभा ने सर्वसम्मति से राजभाषा स्वीकार किया गया। इसी ऐतिहासिक निर्णय की याद में हर साल 14सितंबर को राष्ट्रीय हिन्दी दिवस मनाया जाता है कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक श्री केशव प्रसाद जायसवाल, झगर कुमार साहू, पूर्णिमा साहू, गुलाबा धृतलहरे, दिव्या भारती कुर्रे , श्रीमती जिज्ञासा पात्रे, एवं रामचंद्र कुंभकार , अंजू निर्मलकर, सौरभ धावलकर, और महेश कोसारिया , तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने हिन्दी के विभागाध्यक्ष श्री झगर कुमार साहू को श्रीफल और कलम प्रदान कर सम्मानित किया । बड़ी संख्या में विद्यार्थी भी संगोष्ठी में शामिल हुए , और चर्चा का हिस्सा बने।