यूवा कांग्रेस साल्हेवारा ब्लाक अध्यक्ष रामेश्वर यदु का आत्मिय स्वागत ।


नव नियुक्त जिला अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे जी के स्वागत मंगलवार 29 तारिख को धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटे कांग्रेसी ।

खैरागढ़/ साल्हेवारा– वनांचल साल्हेवारा क्षेत्र को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है।हमेशा यहां से कांग्रेस की जीत होती रही है ।यूवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुलशन तिवारी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष के लिए रामेश्वर यदु को दायित्व सौंपा है ।
उनके मार्गदर्शन में यूवा कांग्रेस वनांचल क्षेत्र के यूवाओ में नई क्रान्ति आयेगी भूपेश बघेल जी की योजनाओं को प्रमुखता से गांव गरीब किसान आदिवासी युवाओं के बीच जाकर बतायेंगे
युवाओं में नया जोश भरेंगे भूपेश है तो भरोसा है ।
वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा कांग्रेस नेताओं ने गजेन्द्र ठाकरे जी को प्रथम जिला अध्यक्ष बनाने पर दीपक बैज यशोदा निलांबर वर्मा जी एवं नवाज खान जी को धन्यवाद ज्ञापित किये हैं जिला अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे जी का अभूतपूर्व स्वागत की तैयारी में जुटने की अपील करते हुए 29 अगस्त को साल्हेवारा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक स्वागत करने का फैसला लिया है।
रामेश्वर यदु के ब्लाक अध्यक्ष बनने पर शेर सिंह मेरावी ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मन विश्व कर्मा किसान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष तहमिद खान कादरी विधायक प्रतिनिधि,गंगु मेरावी विधायक प्रतिनिधि,धनसिंग जंघेल, ईश्वर मानिकपुरी पुरी, भागीरती झारिया, तौहिद खान,अंकल साहु, ढालेश्वर देवांगन त्रिलोचन ठाकरे उप सरपंच रामपुर,बहाराम ठाकरे, राजेन्द्र बांहेश्वर,सभी नेताओं ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं सहित बधाई दिये हैं