हांथ से हांथ जोड़ो यात्रा की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया ने शानदार शुभारम्भ

हांथ से हांथ जोड़ो यात्रा की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पंडरिया ने शानदार शुभारम्भ

AP न्यूज पंडरिया

नगर के सभी वार्डो में घूमकर पानी टँकी के नीचे सभा कर हुआ समापन

पंडरिया:- अखिल भरतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 26 जनवरी गड़तंत्र दिवस के अवसर पर जहां एक ओर हांथ से हांथ जोड़ो पद यात्रा की शुरुवात हुई ,इसी तारतम्य में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवीन जायसवाल के नेतृत्व में पंडरिया नगर पंचायत के वार्ड क्र.13 सिसोदिया नगर काली मंदिर से पूजा अर्चना कर यात्रा की शुरुवात की गई । सैकड़ों की संख्या में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी व कार्यकर्ता,जन प्रतिनिधि पद यात्रा में शामिल हुए । नगर के सभी 15 वार्डों में पद यात्रा राहुल गांधी जी के संदेश को बांटा गया । यह यात्रा 26 जनवरी से 26 मार्च तक 60 दिन पंडरिया ब्लॉक के हर बूथ में होना है जिसकी शुरुवात पंडरिया नगर पंचायत से किया गया । जिसमें पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर, वरिष्ठ कांग्रेसी लाल जी चन्द्रवंशी,प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी प्रमुख रूप से शामिल हुए । यात्रा गांधी चौक में सभा के रूप में तब्दील हो गई ।

सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक ममता चंद्रकार ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने महंगाई कम करने का वादा किया था जो कि जुमला साबित हुआ । बढ़ती हुई महंगाई से घर का बजट बिगड़ चुका है जिससे महिलाएं परेशान हैं । इसलिए 2023 में फिर से राज्य में कांग्रेस की सरकार और 2024 में केंद्र में राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री बनाना जरुरी है ।
प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी जी कन्या कुमारी से ले कर काश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं । उनके साथ ही देश भर के कांग्रेस कार्यकर्ता उनके सन्देश को हांथ से हांथ जोड़ो यात्रा के माध्यम से घर तक पहुँचा रहे हैं ।

ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल ने कहा कि भारत की आजादी से लेकर अब तक कांग्रेस ही है जो देश को जोड़कर रखी है । हांथ से हांथ जोड़ो अभियान आपसी भाई चारे को बनाये रखने के लिए निकाला जा रहा है ,जिसे जनता का पूर्ण समर्थन मिल रहा है । आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी और 2024 में राहुल गांधी जी को प्रधामनंत्री के रूप में देखेगी । कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवंशी,लाल जी चद्रवंशी,पारस बंगनी और घनश्याम साहू ने भी सम्बोधित किया ।

कार्यक्रम का संचालन राजीव मितान जिला समन्यवक मनीष शर्मा ने किया ।

पद यात्रा में राधेलाल भास्कर,नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान,गुरुदत्त शर्मा,लन्द पांडे,भीष्म तिवारी,अजय गुप्ता,पप्पू ठाकुर,गिरिराज ठाकुर,नीलू शर्मा,मनोज ठाकुर,खोवाराम भास्कर,शंकर राव,प्रभा राय,देवकुमारी भास्कर,पद्मिनी तिवारी,शारदा सोनवानी,शैलेन्द्र गुप्ता,राजेन्द्र यादव,शिव कुमार तिवारी,कन्हैया यादव,संदीप साहू,अतुल बरगाह,अकबर खान,विकास देवांगन,रवि गुप्ता,सुभासपुरी गोस्वामी,अशोक चन्द्रवंशी,सुजीत कुम्भकार,सोनू यादव,राम कुमार गायकवाड़,मुकेश सँवरा,श्याम लाल धुलिया,हरेंद्र चन्द्राकर,तामस्कर यादव,गोलू निर्मलकर,सरताज खान,इमराम खान,ललित धुर्वे,परशु माठले, अंगद शिव,संतराम,विमल साहू,अरमान खान,नीरज सलूजा,खेमचंद चन्द्रवंशी,देवव्रत चन्द्रवंशी,संदीप गुप्ता,रवि मानिकपुरी,पालन सिंह,जीतराम चन्द्रवंशी,करण सिंह,अरुण साहू,बाबूलाल साहू,संतोष चन्द्राकर,रूपेश चन्द्रवंशी,अखिलेश ठाकुर,रमेश राठौर,प्रहलाद निर्मलकर,तिरिथ साकेत,ललित बदना, रमेश मरावी,वैभव ठाकुर,आशु साहू,सन्नी जायसवाल,रितेश यादव,बिट्टू यादव,राजू यादव,राजा गोयल,सुनील ठाकुर,छेदी जायसवाल,प्रभात पात्रे सहित सैकड़ों संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी,कार्यकर्ता और आमजन शामिल हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नगर धोबी समाज ने मनाया गणतंत्र दिवस

नगर धोबी समाज ने मनाया गणतंत्र दिवस AP न्यूज पंडरिया कवर्धा: 26 जनवरी को नगर धोबी समाज के द्वारा गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया । इस अवसर पर समाज के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। वहीं समाज के सबसे वरिष्ठ बुजुर्ग श्री माखन निर्मलकर के हाथ […]

You May Like

You cannot copy content of this page