शासकीय हाई स्कूल बैरख में मनाया गया गुरू पूर्णिमा, वृक्षारोपण के जरिए प्रकृति की रक्षा का किया आह्वान
बोड़ला। बोड़ला ब्लॉक के वनांचल शासकीय हाई स्कूल बैरख में मनाया गया गुरु पूर्णिमा। विद्यालय के सभागार में सर्व प्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण पश्चात् सभी विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किये एवं कलम भेट कर आशीर्वाद लिए।
सर्वप्रथम संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने कहा कि गुरु ही शिष्य का मार्गदर्शन करते हैं और वे ही जीवन को ऊर्जामय बनाते हैं।जीवन विकास के लिए भारतीय संस्कृति में गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका है।आषाढ़ की समाप्ति और श्रावण के आरम्भ की संधि को आषाढ़ी ,व्यास पूर्णिमा अथवा गुरु पूर्णिमा कहते हैं ।
व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर ने कहा गुरु के बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती, माता ही हमारी प्रथम गुरु है। व्याख्याता लक्ष्मण लाल वर्मा ने कहा की आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन महाभारत के रचयिता महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था।इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है ।
प्रधान पाठक विश्वकर्मा ने बताया कि चार वेद, छ:शास्त्र,अट्ठारह पुराण के रचयिता महर्षि वेदव्यास के जन्म दिवस को ही गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्धन करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान बारिश के मौसम में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की गई।