ChhattisgarhKorba
कोरबा लोकसभा के पाली-तानाखार विधानसभा के चैतमा मंडल की बैठक में कार्यकताओं को दिशा निर्देश दिए

कोरबा लोकसभा के पाली-तानाखार विधानसभा के चैतमा मंडल की बैठक में कार्यकताओं को दिशा निर्देश दिए।

AP न्यूज़ : “भाजपा कार्यकर्ता मेरा अभिमान”कमल का फूल समृद्धि की पहचान है। सशक्त, समृद्ध भारत के लिए श्री Narendra Modi जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने हेतु कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि, बूथ स्तर पर पार्टी को पहले से ज्यादा मजबूत करें। उसके लिए हमारे कर्मठ कार्यकर्ता बूथ स्तर पर लोगों से मिलें और कमल के लिए वोट मांगे।
कोरबा लोकसभा के पाली-तानाखार विधानसभा के चैतमा मंडल की बैठक में कार्यकताओं को दिशा निर्देश दिए।