पांडातराई नगर में निकली गुरु बालक दास की भव्य शोभायात्रा

पांडातराई नगर में निकली गुरु बालक दास की भव्य शोभायात्रा
AP न्यूज पंडरिया पांडातराई:
सतनाम समाज के गुरु बालकदास जी का जन्म 18 अगस्त सन् 1805 ईं. को दक्षिण एशिया मे भारत के मध्यप्रांत के छत्तीसगढ मे स्थित सोनाखान रियासत के गिरौद गांव मे गुरु घासीदास जी और सफूरा माता के पुत्र के रूप मे हुआ। अपनी कम उम्र मे ही इन्होने सन 1820 ई. से चले सतनामी आंदोलन मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए और नेतृत्वकारी भूमिका निभाई।वीर गुरु बालक दास जी की जयंती पर के अवसर पर पांडातराई नगर के गुरु घासीदास मंदिर से गाजे बाजे के साथ गुरुबालक दास की भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए। जोड़ा सड़क पारा स्थित जोड़ा जैतखाम पर पुजा अर्चना पश्चात समाप्त हुईं। शोभायात्रा में समाज के सियान नवजावान साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।