ChhattisgarhKabirdham

कबीरधाम जिले के नंदघरो(आँगनबाडी़) मे बाल दिवस कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

कबीरधाम जिले के नंदघरो(आँगनबाडी़) मे बाल दिवस कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

कवर्धा। जिले के पच्चीस मे नौ नंदघरो(आँगनबाडी़) मे बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो के मानसिक व शारीरिक स्तरो मे वृद्धि के लिये विभिन्न कार्यक्रमों जैसे कुर्सी दौंड रंगोली मेंहदी पोस्टर व गीत कविता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे बच्चो द्वारा भाग लिया गया।

अनिल अग्रवाल फाउंडेशन और वेदांता ग्रुप द्वारा छत्तीसगढ़ के 400 आँगनबाडी़यो को गोद लिया गया है जिनमे से कबीरधाम जिले के 25 आंगनबाड़ियों को गोद लेकर पूर्णतः विकसित करने के लिए नन्दघर परियोजना पार्टनर जनमित्रम रायगढ़ के सहयोग से चलाया जा रहा है।

इन नंदघरों में बच्चो के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए उपयोगी पहल हो रही हैं। इस तारतम्य में कबीरधाम जिले के विकासखंड- बोड़ला कवर्धा एवं लोहारा में कुल 9/25 नंदघरों में पंडित नेहरू जी के जन्मदिन पर बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नँद घरों में बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, गीत गायन, कविता पाठ, चित्रकारी, कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही नन्दघर में उपस्थित पालकों, सामान्यजन और जनप्रतिनिधियों के बीच, बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता को लेकर चर्चा हुई।

नंदघरों में पालकों ने उत्सुकता के साथ शामिल होकर सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया।
इस कार्यक्रम के, कार्यक्रम का संचालन कर रही संस्था जनमित्रम के कबीरधाम जिला प्रबंधक पंकज वर्मा ने बताया की अपने बच्चों के ऊपर सभी माता पिता को ध्यान देना चाहिए आपके बच्चे नन्दघर में जैसी गतिविधि करते है वैसे ही घर में भी सभी गतिविधि करवाने चाहिए जिससे वे अपने जीवन मे प्रतिदिन की गतिविधि को आदत बना सके । जो बच्चे कुछ कमजोर है उनको ज्यांदा देने की जरूरत है कुछ प्रयास हमारा है कुछ माता पिता को समय देकर अपने बच्चे को कुपोषण से बचा सकते है हमारा जो अथक प्रयास है उसमें आपके साथ कि ज्यादा जरूरत है आपका साथ हमारे प्रयास से हम बच्चो को कुपोषण मुक्त कर सकते हैं।

उक्त कार्यक्रम में कलस्टर कोर्डीनेटर सुखदेव श्रीवास सियाराम चंद्रवंशी छबिलाल पटेल व डोगेंद्र साहूँ की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
ज्ञातव्य हो की नंद घर परियोजना छत्तीसगढ़ के 06 जिलों में क्रियान्वित है। राज्य स्तर पर प्रोग्राम प्रबंधक रिफत शमीम खान ने बताया की हमारे नन्दघर परियोजना के अंतर्गत सभी के प्रयास से हम सभी महिलाओं और बच्चों को ज्यादा ध्यान दे रहे है वो दिन दूर नही की हम समुदाय में बहुत जल्द एक बड़ा बदलाव ला सकते है देश की हर महिला और बच्चे स्वस्थ – स्वच्छ सुखी हो सके हमारा यही प्रयास है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
<p>You cannot copy content of this page</p>