ग्राम कुम्हार दनिया में मासूमो की जा रही है जान,अधिकारी बने मूकदर्शक पढ़े पूरी खबर

लोहरा: अधिकारियों को लोगो से या विपक्ष के पदाधिकरियों से बात करने का व समस्याओं को सुनने का समय नहीं है विगत 04 जून 2021 को ग्राम कुम्हार दनिया में कोविड पाजेटिव भोजराम झारिया का मृत्यु कोवीड के कारण हो गया ज्ञात हो की भोजराम झारिया जो होम आइसुलेसन में था पर अचानक 11 वे दिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने से मध्य रात्रि को उनका मृत्यु हो गया,इस विषय को अवगत कराने के लिए ग्रामवासियों के कहने पर महामंत्री भाजपा रणवीरपुर मंडल धरमपाल कौशिक के द्वारा बी. एम. ओ. डॉ. खड्सन व तहसीलदार को लगातार फोन किया गया परन्तु न ही फोन रिसीव किया गया न कोई बाद में जवाब दिया, जिसके बाद बाजार चारभाठा चौकी में कोटवार के माध्यम से सूचना किया गया जहां उपस्थित आरक्षक के द्वारा कहां गया कि साहब खुद जा कर के वहां अंतिम संस्कार कराएंगे परंतु बाद में समय को देखते हुए वंहा के चौकी प्रभारी कश्यप सर से फोन में सभी बातों को अवगत कराया गया उन्होंने कोविड नियम के तहत दाहसंस्कार करने के लिए कहा परन्तु मृतक परिवार को पी. पी.किट की आवश्यकता थी जिसके लिए उच्च अधिकारी से बात करने को कहा गया परन्तु स./लोहारा ब्लाक के कोई भी अधिकारी फोन नहीं उठाया जिसके कारण मृतक के परिवार वालों को बहुत ज्यादा परेशानी हुआ l तब उपस्वास्थ्य केंद्र बा. चारभाठा में संपर्क किया गया पर वहां पी.पी.कीट उपलब्ध नहीं था वहां के उप स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी के द्वारा बताया गया कि आप लोग ठाठापुर से पी.पी. कीट ला कर के मृतक की दाह संस्कार संपन्न करावे तब सरपंच प्रतिनिधि द्वारा पी.पी. कीट ला कर अंतिम संस्कार किया गया l विपक्ष में विराजमान भारतीय जनता पार्टी रणवीरपुर मंडल के पदाधिकारी महामंत्री के द्वारा कहा गया कि लोगों की विषम परिस्थिति में भी स्वास्थ्य विभाग एवं तहसीलदार के द्वारा इस प्रकार से अनदेखा किया जाना लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ है एवं निंदनीय है वह प्रशासन से निवेदन किया कि इस तरह से आगे कोई घटना न हो , अगर भविष्य में इस तरह की निंदनीय घटना होती है तो विपक्ष की भूमिका को निभाते हुए शासन प्रशासन के विरूद्ध धरना प्रदर्शन करने बाध्य होंगे l