ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया क्षेत्रवासियों के लिए खुशखबरी 15 सड़कों की मरम्मत के लिए मिली स्वीकृति

पंडरिया क्षेत्रवासियों के लिए खुशखबरी 15 सड़कों की मरम्मत के लिए मिली स्वीकृति
AP न्यूज़ पंडरिया
पंडरिया के अंतर्गत कुल 15 सड़कों की मरम्मत के लिए सरकार के द्वारा स्वीकृति प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार एस . एच.09 से केशलीगोडान, दामापुर से डोंगरिया, एस.एच. 09 से चारभाठा, बसनी से घोरपेन्ड्री, एस.एच. 09 से लाड़गंपुर, भगतपुर से धनेली, मुख्य मार्ग से लडुवा, मेनरोड से बोहिल, रहमानकांप से बिरनबाह, बदना से पंडरीपानी, नानापुरी से भैसबोड, पोलमी से आमापारा, मेनरोड रोड से कोयलारीकांपा, मंझोलीरवन से गुढ़ा एवं कामठी से नवापारा सहित अन्य सड़कों की निविदाओं की राज्य कार्यालय रायपुर से स्वीकृति उपरांत कार्यादेश जारी कर कार्यो का संपादन कराया जाएगा।