कक्षा कक्ष सजावट एवं कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभाएँ

कक्षा कक्ष सजावट एवं कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभाएँ

नगर के कन्या हाईयर सेकंडरी विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कक्षा -कक्ष सजावट प्रतियोगिता एवं कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके परिणाम की आज घोषणा कर हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्तर पर प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कक्षाओं को क्रमशः 2001 1501, 1001 का नगद पुरस्कार एवं पूर्व माध्यमिक स्तर में क्रमशः 701, 501 और 301 का नगद पुरस्कार दिया गया । कक्षा-कक्ष सजावट में हायर सेकेंडरी विभाग से प्रथम स्थान- कक्षा 11वीं कला द्वितीय स्थान -कक्षा 12वीं कला एवं तृतीय स्थान- कक्षा 12 वीं साइंस एवं 12वीं कॉमर्स का रहा।इसी प्रकार हाई स्कूल विभाग से प्रथम -कक्षा दसवीं अ ,द्वितीय- कक्षा दसवीं ब एवं तृतीय स्थान कक्षा नवमी ब विजयी रहे । पूर्व माध्यमिक विभाग से प्रथम स्थान -कक्षा आठवीं ,द्वितीय स्थान- कक्षा छठवीं एवं तृतीय स्थान कक्षा सातवीं । कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता में हायर सेकंडरी स्तर पर प्रथम स्थान कु. पूर्णिमा, द्वितीय स्थान कु. आयुषी एवं तृतीय स्थान कु. दिव्या एवं कु. शारदा रहे । इसी प्रकार मिडिल विभाग में प्रथम कु. सुखमीना, द्वितीय कु. शीतला और तृतीय कु. मनीषा रहे ।
सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती शैल बिसेन ने बताया कि कक्षा की सजावट के लिए छात्राओं ने हाथ से चार्ट ,फ्लावर, झालर ,झूमर आदि बनाएं तथा स्वच्छता, मतदान जागरूकता, चंद्रयान, शिक्षा एवं सुविचार से संबंधित कक्षा में सुंदर पेंटिंग भी बनाएं ।इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं को टीम भावना के साथ साथ बेहतर से बेहतर सृजनात्मक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
कक्षा कक्ष सजावट प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में श्री संतोष कुमार साहू सहायक जिला परियोजना समग्र शिक्षा कबीरधाम ,श्री अर्जुन चंद्रवंशी बी आर सी सी, श्री गीता राम साहू प्राचार्य सजेस पंडरिया, ,श्री विजय लाल फर्वी प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल देवसरा, श्री विजय चंदेल प्रधान पाठक माध्यमिक विद्यालय केसलीगोडान ,श्री सुजीत कुमार कुंभकार एवं श्री वैभव सिंह ठाकुर सदस्य शाला प्रबंधन एवं विकास समिति उपस्थित रहे । निर्णायक मंडल के सम्माननिय सदस्यों ने छात्राओं के कार्यों की सराहना करते हुए बच्चों को शुभकामनाएं दी। विद्यालय के व्याख्याता श्री आर.के.मेहरा ने छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए उनके कार्य को प्रोत्साहित किया एवं आयोजन की सफलता में सहयोग प्रदान किया ।
कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता की प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्राओं को व्याख्याता श्री आर के. मेहरा एवं श्रीमती शैल बिसेन ने नगद पुरस्कार देते हुए प्रोत्साहित किया । शाला के प्राचार्य श्रीमती एन. के. एक्का ने छात्राओं को उनके सराहनीय प्रयास के लिए बधाई दी एवं निर्णायक मंडल को आभार व्यक्त करते हुए पेन एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया ।
