जिला पंचायत खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की सामान्य सभा संपन्न


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
फसल बीमा, आवास, शिक्षा और निर्माण कार्यों पर हुई विस्तृत चर्चा

खैरागढ़, 16 अक्टूबर 2025। जिला पंचायत खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की सामान्य सभा बैठक आज जिला पंचायत सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका खंम्महन ताम्रकार ने की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, सांसद प्रतिनिधि खम्मन ताम्रकार, जनपद पंचायत अध्यक्षगण, सभापति सदस्यगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत में मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल ने पिछली बैठक की कार्यवाही का वाचन किया, जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।
बैठक में फसल बीमा और धान पंजीयन की स्थिति पर चर्चा हुई। अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि किसानों के पंजीयन कार्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो और समय रहते सभी का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए।
सांसद प्रतिनिधि श्री खमन ताम्रकार ने जिले के जर्जर स्कूल भवनों की मरम्मत में देरी पर नाराजगी जताई और शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिले में कार्य संतोषजनक हैं और 1 नवंबर को अनेक आवासों का लोकार्पण किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुछ गांवों में जलजनित बीमारियों के प्रकरणों पर नियंत्रण पा लिया गया है, जबकि वन विभाग ने जानकारी दी कि किसानों के लिए 80,000 नि:शुल्क पौधे उपलब्ध हैं।
बैठक में पीएचई और पीडब्ल्यूडी विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को गुणवत्ता सुधारने एवं अधूरे कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
अंत में उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि “विकास के लिए विभागीय अधिकारी स्वयं पहल करें और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें।”
बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।