गंडई साल्हेवारा:-हुडदंगियों की खैर नही थाना साल्हेवारा मे होली पर्व के मद्देनजर मोटर गाडियों कि जा रही है संघन चेंकिग,तीन सवारी व शराब पीकर वाहन हांकने वालो पर विशेष नजर।

गंडई साल्हेवारा:-हुडदंगियों की खैर नही थाना साल्हेवारा मे होली पर्व के मद्देनजर मोटर गाडियों कि जा रही है संघन चेंकिग,तीन सवारी व शराब पीकर वाहन हांकने वालो पर विशेष नजर।

गंडई / साल्हेवारा :- पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन में आगामी होली पर्व के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण जयप्रकाश बढ़ई व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गण्डई प्रशांत खाण्डे के निर्देश पर थाना साल्हेवारा पुलिस द्वारा अपराधों की रोकथाम हेतु सीमावर्ती राज्यों व आस पास से आने वाले वाहनो की बारिकी से चेक किया गया तथा तीन सीटर, बिना हेलमेट, बिना लायसेंस के वाहन चालकों पर कडी कार्यवाही कर चेकिंग करने का निर्देश प्राप्त हुआ था जो निर्देशो का पालन करते हुये आगामी होली त्यौहार को देखते हुये दिनांक 11.03.2022 को थाना साल्हेवारा के थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल, सउिन0 अरविन्द यादव, प्र0आर0 857 कुलेश्वर निषाद व स्टाफ के साथ वाहन चेकिंग किया गया चेकिंग के दरम्यान मोटर सायलक पर तीन सवारी पर 08 प्रकरण पर 2400रू. समन शुल्क चलानी कार्यवाही किया गया है।