AP News आपकी आवाज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी
गंडई-पंडरिया । भारतीय जनता पार्टी गंडई इकाई द्वारा सेवा पखवाड़ा की शुरुआत हुआ । मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन में कार्यक्रम आयोजित किया गया । देशभर में जन्म दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस शुभ अवसर पर मंगलवार, दिनांक 17/9/24 शाम 4:00 बजे गंडई मंडल भाजपा के नेतृत्व में गंडई स्वास्थ्य केंद्र में फल वितरण का आयोजन रखा गया । जिसमें मंडल अध्यक्ष राजेश मेहता, जिला उपाध्यक्ष राकेश ताम्रकार, टूम्मन साहू, मंगल जैन, राकेश ठाकुर, टेकन देवागंगन, दूजे राम वर्मा, राकेश जायसवाल,दिनेश भट्ट, जगेशर देवांगन, रवि भावनानी, गोपाल साहू, लीला राम साहू, रमेश वर्मा, सुकराजी निर्मलकर, यतीश कुंजाम, भूपेद्र पटेल, उमा चौबे, मैना कुम्भकार, लेखचंद साहू, कृष्णा मानिकपुरी, जीतू बघेल ऋषभ सिन्हा आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।