Friendship Day के दिन अपने मित्र इजरायल को भारतीय प्रधनामंत्री का खास संदेश


Image Source : TWITTER
नई दिल्ली। इजराइल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मित्रता दिवस पर ट्वीट करके शुभकामनाएं दी। इसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, “धन्यवाद राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन! आपको और साथ ही इजराइल के अद्भुत लोगों को बधाई। आने वाले समय में भारत-इजराइल की दोस्ती और भी मजबूत हो।”
Thank you @PresidentRuvi! Greetings to you as well as to the wonderful people of Israel.
May the India-Israel friendship grow even stronger in the times to come. https://t.co/MQzkqpQk8e
— Narendra Modi (@narendramodi) August 2, 2020
बता दें कि, राष्ट्रपति रिवलिन ने फ्रेंडशिप डे के मौके पर पीएम मोदी को टैग करते हुए अंग्रेजी और हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा, “मित्रता दिवस पर मेरी ओर से आपको और भारत की जनता को बहुत-बहुत बधाई”
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच दोस्ताना रिश्ते जगजाहिर हैं। इसी दोस्ती को भारत में इजरायल के दूतावास ने बॉलिवुड के अंदाज में सेलिब्रेट किया है। इजरायल के दूतावास के ट्वीटर हैंडल से बॉलिवुड फिल्म के फेमस दोस्ती गीत- ‘तेरे जैसा यार कहां’ की धुन पर दोनों देशों के दोस्ताना संबंध दिखाए गए हैं। ट्वीट किए गए वीडियो में दोनों नेताओं की मुलाकातों की झलकियां हैं। साथ ही कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ साथ लड़ने की प्रतिबद्धता भी देखने को मिली। इसमें बैकग्राउंड म्यूजिक आइकॉनिक फिल्म ‘याराना’ का गीत ‘तेरे जैसा यार कहां’ भी है।
?? तेरे जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना ??❤️??#HappyFriendshipDay2020 India!
May our #Friendship & #GrowingPartnership strengthen even more in future!Share a picture telling us what makes ???? friendship so special! #FriendsForever pic.twitter.com/Fd9YzjZuzQ
— Israel in India (@IsraelinIndia) August 2, 2020
US दूतावास ने भी ट्वीट की ट्रंप-मोदी की फोटो: अमेरिका के दूतावास ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की तस्वीर शेयर कर फ्रेंडशिप डे विश किया है।
Happy #FriendshipDay. #USIndiaDosti???? pic.twitter.com/do1FRoYcef
— U.S. Embassy India (@USAndIndia) August 2, 2020