ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

छुईखदान नगर में आशीष यादव के नवनिर्मित घर के पूजा उद्दघाटन में पूर्व विधायक कोमल जंघेल सम्मलित होकर आशीष यादव को शुभकामनाएं दी परिवार जनों से मुलाकात किया।

छुईखदान: छुईखदान नगर में आशीष यादव के नवनिर्मित घर के पूजा उद्दघाटन में पूर्व विधायक कोमल जंघेल सम्मलित होकर आशीष यादव को शुभकामनाएं दी परिवार जनों से मुलाकात किया । साथ ही घर पर आयोजित कांकेतरा मानस परिवार का रामायण भी सुने ।कोमल जंघेल जी के साथ प्रेमनारायण चन्द्राकर , पूर्व पार्षद दाऊ राम कुम्भकार,जयंत वासनिक,सूरज यादव , राधे लांल जंघेल, सहित अनेक लोग सम्मलित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page