ChhattisgarhINDIAखास-खबर
पूर्व कलेक्टर GS मिश्रा ने ली भाजपा की सदस्यता, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कराया पार्टी में प्रवेश


पूर्व कलेक्टर GS मिश्रा ने ली भाजपा की सदस्यता, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता दिलाई है। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के अलावा बिलासपुर सांसद अरुण साव और राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय मौजूद रहे।
बता दें कि गणेश शंकर मिश्रा का जन्म रायपुर के तिल्दा ब्लाक स्थित ग्राम मूरा में हुआ था। वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित लखन लाल मिश्र के पुत्र हैं। रायपुर के विकास में गणेश शंकर मिश्रा की बड़ी भूमिका रही है। रायपुर के घड़ी चौक को उन्हीं ने विकसित किया है। मिश्रा को बेजा अतिक्रमण हटाने की वजह से बुलडोजर प्रशासक भी कहा जाता है।
राजनांदगांव में कलेक्टर रहते हुए गणेश शंकर मिश्रा ने डोंगरगढ़ की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई सारी सुविधाएं शुरु की थी।