जंगल कट रहे..क्षेत्रीय लोग पेड़ काट कर बेच रहे है नगरों में..वन विभाग अधिकारी निद्रा में

जंगल कट रहे..क्षेत्रीय लोग पेड़ काट कर बेच रहे है नगरों में..वन विभाग अधिकारी निद्रा में
एक पुरानी कहावत है कहते हैं कि जीवन के लिए मुख्य तीन चीज आवश्यक है रोटी कपड़ा और मकान लेकिन यह तीनों में से मुख्य रूप से जरूरी है हवा, हवा के बिना 1 सेकंड भी जीना मुश्किल है। पहले की तुलना में आज सबसे ज्यादा गर्मी लोगों को इसलिए अनुभूति होती है क्योंकि अभी की तुलना में पूर्व में वृक्षारोपण व पेड़ की कटाई कम होती थी,लेकिन जैसे-जैसे लोग मॉडल आधुनिक हो रहे हैं वैसे वैसे पेड़ों की कटाई कर रहे हैं सभी को पता है की पेड़ कितनी आवश्यक है हमारी जीवन के लिये, लेकिन फिर भी नहीं समझ रहे हैं जनता।
सरकार द्वारा हर ब्लॉक हर जिले में तो वन विभाग अधिकारी बैठे हुए हैं, लेकिन अधिकारी लोग अपने मस्ती में मस्त है। आए दिन लोग जंगल से पेड़ काटकर गांव और नगरों में बेच रहे हैं फिर भी किसी भी प्रकार का उचित कार्यवाही विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है। घरेलू उपयोग के लिए थोड़ा बहुत जंगल से सूखी पड़ी लकड़ी लाना बड़ी बात नहीं है लेकिन लगातार प्रतिदिन लाना या रोजगार बनना यह जंगल का विनाश का कारक है।
हमारे प्रतिनिधि जंगल से लकड़ी ला रहे महिला से पूछा कि आप लकड़ी को घरेलू उपयोग के लिए ला रहे हो, महिला ने जवाब दिया कि हम इसको लाकर होटलों एवं ढाबों में बेचते हैं। जब आसपास में सूखी पड़ी हुई लकड़ी पूरी तरीके से खत्म हो जाती है तो पेड़ को काटकर कुछ दिनों के लिए छोड़ देते हैं फिर उसको कुछ टाइम के बाद सुख जाती है फिर उसे ला लेते हैं ,जिससे किसी भी अधिकारी को शक नहीं होता ।
इस पर विभाग ध्यान देते हुए जंगल को बचाएं क्योंकि एक पेड़ काटने में मिनट नहीं लगता ,लेकिन एक पौधे लगाने में और पौधे को वृक्ष बनने में सालों लग जाते हैं। इस पर विभाग उचित कार्यवाही करते हुए लकड़ी कोचियों को सलाखों के पीछे भेजें ताकि विभाग का डर इन पर बनी रहे और जंगल सुरक्षित रहे।