नेउर के वनरक्षक ने ग्रामीणों के मेहनत का पैसा नही दिया जिला कलेक्टर से कार्यवाही की मांग

VIKASH SONI

नेउर के वनरक्षक ने ग्रामीणों के मेहनत का पैसा नही दिया
जिला कलेक्टर से कार्यवाही की मांग।

पंडरिया- पंडरिया उप वन मंडल वन विभाग नेउर में वन रक्षक के पद पर पदस्थ तारकेश यादव द्वारा विभागीय कार्य मे जंगल राज चलाते हुए ग्रामीणों से कार्य कराकर गरीब ग्रामीणों का पैसा नही दिया गया है जिसकी शिकायत पीड़ितों ने जिला कलेक्टर से किया है।
कार्तिक राम यादव ने जिलाधीश को सौपे शिकायती पत्र में लिखा है कि नेउर के वन रक्षक तारकेश यादव द्वारा लगभग एक वर्ष पूर्व कक्ष क्रमांक 474 , 475 एवं 476 में काटे गए वृक्षो की ढुलाई उसके ट्रेक्टर से कराने के लिए 1000 रुपये प्रति ट्रिप में बात कर लकड़ी की ढुलाई कराया जिसका कुल बिल 13000 रुपये बना था। उक्त लकड़ी ढुलाई के ट्रेक्टर बिल की राशि वन रक्षक ने कार्तिक राम यादव को नही दिया तथा ट्रेक्टर मालिक द्वारा ढुलाई की राशि की मांग किये जाने पर वन रक्षक उसे शासन से राशि अभी नही आई है कहकर टाल देता था जिससे पीड़ित होकर कार्तिक राम यादव ने जिलाधीश कबीरधाम को पत्र सौप कर वन रक्षक तारकेश यादव के कार्यो की जांच तथा अपने ट्रेक्टर ढुलाई की राशि प्रदान कराने की गुहार लगाया है।
इसी तरह वन रक्षक तारकेश यादव ने अमली टोला के ग्रामीणों से बिट क्रमांक 474, 475 एवं 476 में मजदूरों से वृक्षारोपण करने हेतु गढ्ढा खुदवाया तथा लकड़ी की कटाई पिछले वर्ष दिसम्बर माह में कराया तथा उसकी मजदूरी नही दिया है वही ग्रामीणों को पता चला है कि उक्त कार्य का भुगतान वन रक्षक तारकेश यादव ने आहरित कर गबन कर लिया है जिसकी शिकायत जिलाधिकारी के समक्ष गोरेलाल , रामसिंग , जगत राम सुकालू राम,केवल सिंग ,कुँवर सिंग ,सूरज सिंग के साथ अनेक ग्रामीणों ने करते हुए वन रक्षक पर ठोस कार्यवाही की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर आपरेटर संघ का तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा धान उपार्जन केंद्रों के 2739 डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल होगे।

छत्तीसगढ़ समर्थन मूल्य धान खरीदी कंप्यूटर आपरेटर संघ का तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। रायपुर कवर्धा :- मंत्री खाद्य विभाग छ.ग. शासन एवं मंत्री स्वास्थय विभाग छ.ग.शासन के मिडिया के समक्ष दिए मौखिक आश्वासन के तारतम्य मे मंत्री के आश्वासन पश्चात आज पर्यन्त तक हमारी मांगो […]

You May Like

You cannot copy content of this page