ChhattisgarhKabirdham
रणवीरपुर के खाद्य वितरण साखा गौरमाटी में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संचालक मंडल सदस्य सतीश सिंह गहरवार ने किया

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये
रामराज चंद्राकर ,सहसपुर लोहरा :-74 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेवा सहकारी समिति रणवीरपुर के खाद्य वितरण साखा गौरमाटी में ध्वजारोहण का कार्यक्रम संचालक मंडल सदस्य सतीश सिंह गहरवार ने किया!
15 स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर सेवा सहकारी समिति रणवीरपुर सदस्य एवं गढ़मान्या नागरिक उपस्थिति पर इस पवन पर्व की बेला को बड़ी उत्साह से साथ मनाया ! सदस्य अशवनी साहू ,सरपंच प्रतिनिधि बीरेंद्र नेताम, जनपद सदस्य प्रतिनिधि टीलेश मारकंडे, खाद्य विक्रेता नारद सिन्हा, पंच मुकेश साहू,बावा साहू,कुलदीप मारकंडे, आत्मा दास,गणेश,मोहित यादव,बालू दास सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे!