गुंडई:- दुल्लापुर में बाढ़ ने मचाई हड़कम पुल पुलिया सड़के ,दो की घर हुए क्षतिग्रस्त।

VIKASH SONI

दुल्लापुर में बाढ़ ने मचाई हड़कम ,पुल पुलिया सड़के दो की घर हुए क्षतिग्रस्त

क्षेत्र के विधायक आला अफसरे नही लिए सुध।

गंडई। खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम दुल्लापुर है जो कि गंडई लिमो से पश्चिम दिशा की ओर 7 किलीमीटर की दूरी पर स्थित है।

बता दे की बीते 10 सितंबर 2024 दिन मंगलवार को झमाझम बारिश तेज बाढ़ आने से ग्राम दुल्लापुर की पुल पुलिया ,सड़क ,नदी की पचरी सीढ़िया ,नदी का डिवाइडर दो किसानों का घर क्षतिग्रस्त हो गया है, व नदी के किनारे में लगे खेत खलिहान मवेशियों का चारा (पैरा) बह गया एवम पूरी तरह नष्ट हो गया है । पुल पुलिया टूटने से ग्राम दुल्लापुर के ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है.
मिली जानकारी अनुसार बता दे की यह नदी अमरपुर नदी है जहा कार्रानाला बैराज बांध से पानी आता है.बारिश ज्यादा होने के कारण बांध का पानी बहुत ज्यादा भर गया था। बांध के चारो गेट को खोला दिया गया जिसके कारण पानी का फ्रेशर अधिक होने के कारण बाढ़ ने पूरी तरह तबाही मचा (हड़कम) मचा दी .
बाढ़ में हुए प्रभावित क्षेत्रों का दौरा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, शासन प्रशासन लगातार कर रहे है। इसी बीच ग्राम दुल्लापुर में 13 सितंबर दिन मंगलवार को राजनादगांव लोकसभा क्षेत्र सांसद संतोष पाण्डेय, राजनादगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, सहित क्षेत्र के नेताए पहुंचे।
सांसद संतोष पाण्डेय ने ग्राम दुल्लापुर में जाकर क्षतिग्रस्त हुए जगहों का सुध लिए एवम ग्रामीणों से चर्चा किए। इस दौरान ग्रामीणों एवम क्षति हुए किसानों ने पांडे से लिखित आवेदन देते हुए मुवावजा दिलाने की बात कही तो वही पांडे ने इस विषय पर आश्वाशन दी एवम तत्काल जिले के कलेक्टर से फोन में बात कर इस गांव की घटनाओं की जानकारी दी.
अभी फिलहाल ग्रामीणों को सांसद पांडे के द्वारा कोई भी घोषणाएं नही की है।
ग्रामीणों ने कहा की हमारे गांव में बढ़ी मुश्किल से पुल पुलिया का निर्माण हुआ था वो भी बाढ़ आने के कारण सड़के पुलिया घरों को तोड़ दी। इस गांव में आने जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। यह गांव जिले के अंतिम छोर पर स्थित है. सोचने वाली बात यह है कि इस गांव के बच्चे स्कूल कैसे जायेगा मवेशियों के लिए चारे भी नहीं बच पाए बाढ़ ने सभी पैरावट (पैरा) को बहा कर ले गया दो किसानों के घर को पूरी तरह से नुकसान कर दिया शासन प्रशासन इस संकट की घड़ी पर अतिशीघ्र ध्यान देवे व जिसके जिसके जान माल की हानि हुई है उसे मुवावजा देने का दे।

सरपंच केमन बाई मरकाम ने कहा

बाढ़ ने पूरी तरह सड़को पुलिया घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है इस घटनाओं की जानकारी सभी आला अफसरो क्षेत्र के नेताओ को दे दी है. शासन प्रशासन से निवेदन करता हु की जितना जल्दी हो सके पुल सड़क एवम नुकसान हुए फसलों का मुवावजा दे।

पूर्व सरपंच राजेलाल पटेल

पुल जब से टूटा है तब से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। घटना चार दिन से ज्यादा होने वाला है बच्चे बड़ी मुश्किल से पढ़ने के लिए स्कूल आना जाना करते है । प्रशासन बहुत जल्दी से पुलिया का निर्माण करने का कष्ट करे

ग्रामीण ने कहा

बाढ़ के कारण गांव में जितना भी नुकसान हुआ है वह बहुत ही कष्ट दायक है कल के समय में किसी का अचानक तबियत बिगड़ गई तो उन्हे बसावर नदिया लिमो होते हुए लगभग 10 से 12 किलीमीटर दूरी तय कर गंडई जाना पड़ेगा, बच्चे को स्कूल जाने के लिए परेशानी, किसानों को शहरी इलाकों में सब्जी ले जाने के लिए परेशानी गांव में छप्पन प्रकार की समस्याएं हो गई है।इस गांव में चार दिन से ज्यादा होने वाला है लेकिन क्षेत्र के एसडीएम ,कलेक्टर क्षेत्र के विधायक ने गांव मे सुध लेने नही आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुंडई:- दुल्लापुर में बाढ़ ने मचाई हड़कप पुल पुलिया सड़के दो की घर हुए क्षतिग्रस्त।

दुल्लापुर में बाढ़ ने मचाई हड़कप पुल पुलिया सड़के दो की घर हुए क्षतिग्रस्त क्षेत्र के विधायक आला अफसरे नही लिए सुध। गंडई। खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम दुल्लापुर है जो कि गंडई लिमो से पश्चिम दिशा की ओर 7 किलीमीटर की दूरी पर स्थित […]

You May Like

You cannot copy content of this page