खैरागढ़, 10 फरवरी 2024//
छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशन में लोकसभा साधारण निर्वाचन-2024 के लिए 5 से 9 फरवरी के मध्य ईवीएम मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) ईसीआईएल 7 इंजीनियर्स के माध्यम से जिला अंतर्गत कार्यालय कलेक्टर में स्थापित वेयरहाउस के कक्ष क्रमांक-16 में आयोग के निर्धारित मानक मापदण्ड अनुसार इस जिला के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-73 खैरागढ़ के 283 मतदान केन्द्रों हेतु उपलब्ध निम्नानुसार ईवीएम और वीवीपीएटीएस मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) संपन्न कराया गया। इस दौरान 1419 मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) हुई। जिसमें 1366 मशीनों की स्थिति सही पायी गई। सही पाए गए मशीनों में बीयू 604, सीयू 353 एवं वीवीपीएटी 409 शामिल है। जबकि 53 मशीन खराब स्थिति में मिले। ईवीएम मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) के पश्चात राजनैतिक दलों की उपस्थिति में 9 फरवरी को 5 प्रतिशत ईवीएम मशीनों में मॉकपोल जाँच किया गया। ईवीएम मशीनों का प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का कार्य जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया। प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) के उपरांत राजनीतिक दलों की उपस्थिति में सीलिंग की कार्रवाई कर ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखवा दिया गया है।